आष्टा। आज देर शाम देवास शाजापुर के लोकप्रिय एवं अति सक्रिय सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय,जनपद प्रधान श्री धारासिंह पटेल के साथ अचानक सिविल अस्पताल पहुचे।
बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता से कोविड19 की क्या स्तिथि है,कितने केस आये, जांच,बिस्तर की संख्या वा अन्य प्रकार की क्या तैयारियां है कि जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये। कल से शुरू होने वाले टीका महोत्सव को लेकर क्या तैयारी की गई है की जानकारी ली।
बीएमओ ने बताया कल से 4 दिनों तक आष्टा ब्लाक के सभी 20 टीकाकरण केंद्र पर टीका उत्सव शुरू होगा। रोजाना करीब 2500 टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
कोरोना रोकथाम उपाय के संबंध में चर्चा की एवं कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज व टीकाकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।