आष्टा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कल शाम शुक्रवार 6 बजे से सोमवार की सुबाह 6 बजे तक आष्टा में लॉक डाउन रहेगा । आज कलेक्टर सीहोर ने नये आदेश जारी किये। प्रत्येक सोमवार से गुरुवार तक रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लॉक डाउन रहेगा। उल्लेखित सेवाए लॉक डाउन से मुक्त रहेगी।
देखे कलेक्टर सीहोर द्वारा जारी नये आदेश