आष्टा। रोजाना तेजी से पूरे प्रदेश की तरह आष्टा में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है,स्थानीय प्रशासन,पुलिस,नपा का संयुक्त अमला सक्रिय हो कर नागरिको को मास्क पहनने,दो गज की दूरी बनाये रखने,दुकानों के बहार दुकानदार-ग्राहक में दो गज की दूरी बनी रहे इसके लिये दुकानों के बहार गोल घेरे बनाने का अभियान चल रहा है,रोक कर टोका जा रहा है,नही मानने वाले को जुर्माना भी किया जा रहा है।
लेकिन दुकानों के अंदर भीड़ प्रशासन से नियंत्रित नही हो रही है। आज प्रशासन,पुलिस,नपा की टीम बुधवारा मार्ग से गुजरी लोगो को रोका, टोका,कुछ व्यापारियों के साथ निकली टीम ने जब अति की तो आज शाम को व्यापारियों एवं प्रशासन-पुलिस की टीम के बीच काफी तीखी नोक झोंक हुई। बहस इस लिये हुई की निकली टीम ने राममंदिर के पास एक कपड़े की दुकान श्री रिद्धि सिध्दि कलेक्शन के मालिक रमेश पाटीदार का पुत्र दुकान में अकेला(कोई ग्राहक नही थे) मास्क लगा कर बैठा था।
तभी तहसीलदार,टीआई की टीम आई और उस दुकानदार को 250 रुपये की जुर्माने की रसीद थमा दी,जिस पर लिखा मास्क नही पहनने के कारण जुर्माना किया। दुकान मालिक रमेश पाटीदार की टीम से बहस भी हुई, व्यापारी ने इसका विरोध किया,आस पास के लोग भी जमा हो गये,इसके बाद बुधवारा के पूर्व पार्षद कालू भट्ट,व्यापारी मनोज ताम्रकार की इस मामले को लेकर तहसीलदार टीआई से तीखी बहस हुई कि जब व्यापारी दुकान में मास्क पहन कर बैठा है तो मास्क नही पहनने की बात पर 250 का जुर्माना क्यो,तब टीम में शामिल टीआई ने टीम के बचाव में कहा दुकानदार ने दुकान के बहार गोले नही बनाये इसलिये जुर्माना किया।
इसको लेकर भी तीखी बहस हुई,आगे बड़ी टीम को ओर भी लोगो की नाराजी का सामना करना पड़ा। कालू भट्ट यही नही रुके उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मामले को डाल कर चेतावनी तक दे डाली की प्रशासन गोले की आड़ में मनमानी ना करे।
व्यापारियों ने इस मामले की आष्टा विधायक को भी शिकायत की है। संक्रमण को रोकने फैलने से रोकने जो प्रशासन कार्य कर रहा है,उसमे सभी को सहयोग करना चाहिये ताकि इस महामारी से आप, हम, सब, बच सके वही प्रशासन पुलिस की टीम को भी चाहिये कि वो इस मामले में अति ना करे क्योकि 13/14 महीनों से परेशानियों को झेल रहे लोगो मे सब तरह की पीड़ा भरी हुई है।