आष्टा। लम्बे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के वे हितग्राही जिनके अपने प्लाट है,उस पर पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए आवेदन किया था स्वीकृति के बाद भवन निर्माण कार्य शुरू करने का सपना संजोये अपने खाते में पीएम आवास योजना की प्रथम क़िस्त आने का इंतजार कर रहे थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आष्टा नपा के ऐसे 448 हितग्राहियों के सपनो को अब हकीकत में बदल दिया है,उन सभी 448 हितग्राहियों के लिये आवास योजना की राशि आवंटित की,उसके बाद आष्टा नपा ने ऐसे सभी 448 हितग्राहियों के खातों में जो सर्वे के बाद स्वीकृत हो गये थे के खातों में एक एक लाख कुल 4 करोड़ 48 लाख की राशि दो दिन पूर्व डाल दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे स्वीकृत सभी 448 हितग्राहियों के खातों में राशि डाल दी गई है,अब वे अपने अपने प्लाट व अन्य स्थानों पर पीएम आवास योजना के तहत भवन निर्माण का कार्य शुरू कर सकेंगे।