आष्टा। कई दिनों की छुट्टी के बाद आज बैंके खुली,आज लगभग सभी बैंकों में भीड़ है। वही बैंकों के अंदर और बाहर भारी भीड़ जमा है,लेकिन जिला सहकारी बैंक की बुधवारा स्तिथ शाखा के बहार जो भीड़ है उसको देख कर लगता नही की कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने जो प्रयास किये जा रहे है,वो सफल होंगे।
बुधवारा स्तिथ भीड़ के कारण आज भीड़ के चित्र सोशल मीडिया पर नागरिको ने डाल कर प्रश्न खड़े किये है,नागरिक प्रशासन,पुलिस,नपा,बैंक से पूछ रहे है,जो बड़े बड़े दावे,मुनादी,माइक से ऐलान किये जा रहे है क्या वो सब मात्र रस्म अदायगी है,अगर नही तो घण्टो से ये भीड़ कैसे जमा है.? ना मास्क लगाये है,ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.? कही ये भीड़ किसी बड़े विस्फोट का कारण ना बन जाये.?