आष्टा। आज अगर आष्टा पुलिस की टाइमिंग ओर योजना सही होती तो आष्टा पुलिस के खाते में आज एक बड़ा जुआ पकड़ने की सफलता पुलिस के खाते में दर्ज हो जाती पर ऐसा हो नही सका,क्यो नही हुआ ये देखना जिनका कार्य है वे देखेंगे.?
आष्टा टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा पुलिस को आज दोपहर में मुखवीर से सूचना मिली की बाबूकाछी के बाड़े में जुए की फड़ जमी है। सूचना पर दो टीम बना कर दबिश दी गई पुलिस को देख कुछ जुआरी पीछे नदी की और से भागने में सफल हो गये,मौके से 4 जुआरियों को पकड़ा है। जुए की फड़ से 3250 रुपये आदि जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मौके पर पुलिस की एक टीम आगे से पहुची, दूसरी टीम को पीछे से पहुचना था,पीछे से पहुचने वाली टीम के मौके पर पहुचने में देरी हो गई,आगे की पुलिस टीम को देख यंग जुआरी भाग खड़े हुए,जो अधिक उम्र के जुआरी भाग नही सके वे पुलिस के हत्थे चढ़ कर थाने जा पहुचे।