सीहोर।बीते 24 घंटे के दौरान 18 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 12 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह 18 व्यक्ति सीहोर के लोधी मोहल्ला गंज, गंगा आश्रम, वार्ड नंबंर 15, लुनिया चौराहा, दांगी स्टेट, राजा का बाग, चर्च रोड सीहोर, रेल्वे स्टेशन रोड, वार्ड नंबर 06 से संक्रमित पाये गये । इसी तरह नसरूल्लागंज के दुर्गा मंदिर मार्ग से 02, आष्टा के सिविल अस्पताल क्षेत्र, ग्राम सेवदा तथा शांतिनगर से 03 तथा श्यामपुर के निपानिया से 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में एक्टिव-पॉजिटिव की संख्या 203 है। आज 21 व्यक्ति रिकवर हुए। अब तक कुल रिकवर की संख्या 2896 है।48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।आज 400 सैम्पल लिए गए है।जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से125, नसरूल्लागंज विकासखण्ड से 10 , आष्टा विकास खण्ड से 129, इछावर विकासखण्ड से 45, श्यामपुर विकासखण्ड से 48,बुदनी विकास खण्ड से 43 सैम्पल लिए गए है ।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 3147 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2896 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 203 है। आज 400 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 84498 हैं जिनमें से 79676 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 145 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1604 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-226470 है। 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।