Spread the love

सीहोर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते  हुए लोकहित में परिवहन आयुक्त ने  मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र राज्य की सीमा में प्रवेश तथा महाराष्ट्र राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश आगामी 15 अप्रेल तक के लिए स्थगित करने के निर्देश दिये।
“आठवीं तक की कक्षाओं का 15 अप्रैल तक नहीं होगा संचालन”


प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में पहली से 8वीं तक की कक्षाएँ 15 अप्रैल, 2021 तक संचालित नहीं की जायेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किये गये हैं।
इस संबंध में सभी कलेक्टर, जिला शिक्षाधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये स्कूल बंद रखे जाने के निर्देश जारी किये हैं। स्पष्ट किया गया है कि कक्षा-9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन पूर्व में जारी किये गये निर्देशों के अनुसार होगा।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!