सीहोर । एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकेगा। टीकाकरण 01 अप्रेल से किया जाएगा । 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का पंजीयन तथा कोविड-19 टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों पर किया जायेगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि इसके लिए कमोबिडीटी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। अब तक 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग वाले ऐसे व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा था जिन्हें भारत सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण के लिए चिन्हित 20 प्रकार की बीमारिया है तथा जिनके पास एमसीआई से पंजीकृत चिकित्सक का प्रमाण पत्र है। 01 अप्रेल से 45 से उपरी आयु वर्ग वालों के लिए अब यह चिकित्सक के प्रमाण पत्र अथवा चिन्हित बीमारियों बाध्यता समाप्त कर दी गई है।