आष्टा। एक प्रसूता नगर की बेटी प्रतिक्षा शर्मा की मौत के बाद हुए आंदोलन, जांच एवं पीड़ित परिवार की मांग पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय पुष्प कल्याण अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर उसे बन्द कर दिया गया है, जिसके कारण उक्त अस्पताल में सभी प्रकार के मरीजों का इलाज बंद है खास करके जानवर जैसे सांप,बिच्छू,गोयरा,दिवड़ आदि के काटे जाने के बाद यहां पर जिन मरीजों का इलाज किया जाता था उस बीमारी के मरीज काफी परेशान हो रहे हैं। वहीं सरकारी अस्पताल में जानवर के काटे जाने के इलाज की कोई सुविधा नहीं होने कारण इस प्रकार की बीमारियों के मरीज काफी परेशान हो रहे हैं ।
आष्टा का सरकारी अस्पताल जो खुद कई समस्याओं के कारण बीमार है,उसकी भी बीमारी दूर की जाये
पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों की परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर सीहोर के नाम नायब तहसीलदार श्रीमती अंकिता वाजपेयी को नगर के युवाओं ने एक ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में युवाओं ने लिखा है की प्रसूता प्रतीक्षा की अस्पताल के डाक्टरो की लापरवाही से हुई मौत से पूरा क्षेत्र दुखी है,इस मामले में जो दोषी है प्रतीक्षा शर्मा की मौत के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए,वही पुष्प अस्पताल जिसको बन्द कर दिया है, अस्पताल के बंद होने से दूर दूर से जानवरो के काटे जाने के बाद इलाज हेतु आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं। उन्हें उचित इलाज की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर आनंद गोस्वामी,कालू सोनी,निर्मल राजपूत,अशोक मालवीय,अजय मालवीय,पारस,रोहित सोनी,राजू जाट आनंद गोस्वामी कालू सोनी अशोक कट्टी ओकार,निर्मल मेवाड़ा,अरूण परमार मुकेश मालवीय रोहित सोनी सहित कई युवा उपस्थित थे।