
सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधनी पुलिस द्वारा ग्राम तालपुरा से एक आरोपी के पास से 5 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई।

मौके पर शराब बनाने के उपकरण भट्टी प्लास्टिक के ड्रम और 8 कुंटल महुआ कीमती लगभग 32 हजार नष्ट किया गया। इसी प्रकार ग्राम जरापुर मैं एक आरोपी से 6 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है ।

उपरोक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं एसडीओपी श्री एसएस पटेल के निर्देशन में थाना बुधनी की टीम द्वारा की गई है
