
आष्टा। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री मनोज कुमार भाटी के न्यायालय से आष्टा थाने के 304 के एक मामले में आरोपी बनाये गये दो महिला डॉक्टरों व एक सिस्टर को 15 मार्च 2021के शाम 5 बजे तक न्यायालय या आष्टा थाने में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की उद्घोषणा जारी की है। एक महिला डॉक्टर व एक सिस्टर निवासी पुष्पकल्याण अस्पताल आष्टा की है एवं एक डॉक्टर निवासी अलीपुर आष्टा की है। ये तीनो पुष्पकल्याण अस्पताल में कार्यरत है। जिन पर एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने एवं उसके कारण उसकी मौत का आरोप है।

परिजन की रिपोर्ट पर आष्टा थाने में इन तीनो पर जिनके नाम डॉ हरमेन जोसेफ,डॉ साबिहा अंसारी एवं सिस्टर लारेन थांयिल है। आष्टा थाने में इन तीनो पर धारा 304 के अंतर्गत मामला दर्ज है,तभी से दोनों ही डॉक्टर व सिस्टर फरार है। गिरफ्तारी नोटिस भी जारी हुए,लेकिन नोटिश तामीली नही हुई वापस ये लिखे आ गये “नही मिल रहे है” या तो ये फरार है या छिप गये है। न्यायालय ने उद्घोषणा जारी कर 15 मार्च 2021 की शाम 5 बजे तक न्यायालय या थाने में हाजिर होने को कहा है।
