Spread the love

आष्टा। आज पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव पर (आजादी की 75 वी वर्षगांठ) शहीद स्मारक पर आष्टा नगर भाजपा द्वारा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय के मुख्य आतिथ्य में शहीद स्मारक पर 75 दीप जला कर सभी अमर शहीदों,बलिदानियों को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। मप्र भाजपा के अध्यक्ष श्री बीड़ी शर्मा के निर्देशानुसार आज भाजपा नगर मंडल आष्टा ने शहीद स्मारक नगरपालिका के सामने कम्युनिटी हॉल पर विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय,नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में एकत्रित होकर शहीद स्मारक पर 75 दीप प्रज्जवलन कर सभी अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये व शहीदो का पुण्य स्मरण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान 75 दीपों का प्रज्जवलन के बाद भारत माता की आरती की गई।

“सिविल हॉस्पिटल में भारतीय जनता पार्टी ने “कोरोना हेल्प डेस्क सेंटर” का किया शुभारंभ

मप्र भाजपा पे प्रदेश अध्यक्ष श्री बीड़ी शर्मा के निर्देश पर आज सिविल अस्पताल आष्टा में भाजपा नगर इकाई ने कोरोना को लेकर जन जागृति एवं 60 वर्ष के नागरिको को कोरोना का टीका लगवाने के लिये जागरूक करने,इसको लेकर घर घर तक जानकारी देने,टीका लगवाने,अगर किसी को कोई परेशानी या समस्या आ रही हो तो उसका निराकरण करवाने के लिए आज सिविल अस्पताल में कोरोना हेल्प डेस्क का आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय के मुख्य आतिथ्य में शुभारम्भ किया। भाजपा नगर अध्यक्ष ने इस अवसर पर इस शुरू हुई हेल्प डेस्क के उद्देश्यों की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को दी। इस हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी भाजपा महिला मोर्चा को सौपी गई है।

दोनों आयोजित कार्यक्रमो में पूर्व जिलाध्यक्ष अनोखीलाल खंडेलवाल, राकेश सुराना,नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,कालू भट्ट,रूपेश राठौर,सुरेश परमार,रवि शर्मा, उमेश शर्मा, धनरूपमल जैन, रायसिंह मेवाडा, कृपालसिंह पटाडा, दुलीचंद कुशवाहा, भगवत मेवाड़ा, अवनीश पिपलोदिया, चंदनबाला बोहरा,डॉ चंदा जैन, अंजनी चौरसिया, रूपाली चौरसिया, शिवानी सोनी, तारा कटारिया, सलीम ठेकेदार, गजेंद्र मालवीय, दशरथ मेवाड़ा, हेमंत सोनी, नितिन महाकाल, राजेश घेघट, जीतमल बागवान, अरविंद भाई, सोनू रैकवार,भगवत मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!