Spread the love

आष्टा। इन दिनों आष्टा न्यायालय में अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर अभिभाषकों में काफी हलचल मची हुई है,किसी को भी यह सपने में भी आभास नही होगा की अभिभाषक संघ के चुनाव की गर्मी मारपीट में भी बदल सकती है,लेकिन आज न्यायालय परिसर में एक ऐसी घटना घट गई जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती है।

आज प्रातः न्यायालय में पेशियों की सुनवाई,कामकाज शुरू हुआ था,एक अभिभाषक भूपेश जामलिया एक प्रकरण की सुनवाई में पैरवी के लिये जा रहे थे, तभी एडवोकेट ताज मोहम्मद ताज एवं उनके अन्य साथियों ने मारपीट कर चाकू,राट आदि से हमला कर घायल कर दिया,उक्त मारपीट की घटना से न्यायालय परिसर में अफरा तफरी मच गई,अन्य वकील दौड़े जामलिया एडवोकेट को बचाया,ताज मोहम्मद को अलग किया।

मारपीट में घायल एडवोकेट भूपेश जामलिया

घटना की सूचना पर पुलिस ने न्यायालय परिसर से मारपीट की घटना में शामिल एक बहारी व्यक्ति को पकड़ा थाने ले गई। बाकी बहारी भागने में सफल हो गये। घटना के बाद बड़ी संख्या में आष्टा न्यायालय के वकील आष्टा थाने पहुचे आष्टा टीआई श्री सिद्दार्थ प्रियदर्शन को पूरी घटना से अवगत कराते हुए एडवोकेट ताज मोहम्मद ताज एवं इस घटना में शामिल 5 से 7 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

अधिकारियों को घटना की जानकारी देते अभिभाषक

घटना की सूचना लगते ही आष्टा एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी श्री मोहन सारवान भी आष्टा थाने पहुचे उन्होंने भी थाने में उपस्तिथ पीड़ित वकील भूपेश जामलिया एवं अन्य सभी साथी वकीलों से चर्चा कर घटी पूरी घटना की जानकारी ली एवं पीड़ित वकील भूपेश जामलिया को पूरी घटी घटना का लिखित में आवेदन देने को कहा।

मामले में FIR की तैयारी

घटना की जानकारी लगते ही आष्टा प्रेस थाने पहुची पीड़ित अभिभाषक भूपेश जामलिया ने उपस्तिथ आष्टा प्रेस को आज घटी घटना की जानकारी देते हुए बताया की न्यायालय में अभिभाषक संघ के चुनाव की गतिविधि चल रही है,मेने होने वाले चुनाव में सचिव पद के लिये नामांकन भरा है,जो साथी वकील ताज मोहम्मद ताज को रास नही आ रहा है,वो दो दिन से मुझे अपशब्द बोल रहा है,ताज मो. ये दबाब बना रहा है की में सचिव पद के लिये भरा फार्म वापस ले लू मेने ऐसा नही किया।

बड़ी संख्या में अभिभाषक आष्टा थाने पहुचे

इसी के चलते आज उसने अपने कुछ बहारी गुंडों को बुलवा कर मेरे साथ इन सभी ने मारपीट कर चाकू,राट आदि से हमला कर दिया,जो चाकू चलाया उसे मेने हाथ पर झेल लिया नही तो सीधा गले मे लग जाता,कपड़े फाड़ दिये। साथी वकीलों ने बीच बचाव किया नही तो ये लोग मेरे साथ आज कुछ भी अनहोनी घटना घटित कर सकते थे,एडवोकेट जामलिया का कहना है की जिस तरह मुझे जान से मारने की धमकी दी गई,उससे मेरी जान को खतरा बना है। आज प्रेस से चर्चा करते हुए एडवोकेट जामलिया ने कहा की में आप पत्रकारो के माध्यम से बार कौंसिल ऑफ इंडिया से मांग करता हु की वो इस घटना को संज्ञान में ले और ऐसे एडवोकेट ताज मो.ताज पर कार्यवाही कर उनकी सनद निरस्त करे।

चर्चारत एसडीएम एसडीओपी आष्टा

पीड़ित एडवोकेट जामलिया ने मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की की वे मप्र में जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे,ताकि इस तरह की घटना ना हो।
दूसरे पक्ष के पीड़ित एडवोकेट ताज मो ताज भी बाद में आष्टा थाने पहुचे,ताज मो. ने अभिभाषक संघ का छीना रजिस्टर मांगना विवाद का कारण बताया,आज उनके साथ जो घटा उससे उन्होंने पुलिस को अवगत कराया।

श्री मोहन सारवान एसडीओपी आष्टा

इनका कहना है:- आज आष्टा न्यायालय परिसर में वकील वर्सेस वकील के बीच विवाद हुआ है,एक पक्ष आष्टा थाने पहुचा है,उन्होंने घटना से अवगत कराया है,रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे,अनुसंधान के बाद विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी:-श्री मोहन सारवान एसडीओपी आष्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!