Spread the love

आष्टा । वर्ष 2018 में भारत को वर्ष 2025 तक रोगमुक्त करने एवं युवा भारत को आयुष्मान भारत बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारा शुरू की गई है। इस योजना में सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी एवं आयुष्मान योजना से जुड़े सभी प्राइवेट अस्पतालों में गम्भीर से गम्भीर बीमारियों का 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हो सकेगा

उक्त उदगार विद्वान न्यायाधीश सुश्री सरिता वाधवानी ने आज आयुष्मान जन जागरूकता रैली के समापन पर शामिल नागरिको को सम्बोधित करते हुए कहे। सुश्री वघवानी ने कहा की इस योजना में गरीबी रेखा की सूची में शामिल सभी लोग,2011 की सर्वेक्षण सूची में जिनके नाम है उन सभी के आयुष्मान योजना के कार्ड बन सकते है,ऐसे सभी पात्र लोगो को आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने के लिये जागरूक करने,उसका प्रचार-प्रसार को लेकर आज उक्त जन जागरूकता रैली का आयोजन किया है।

रैली के समापन पर विद्वान न्यायाधीश सुश्री सरिता वाधवानी,एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी श्री मोहन सारवान ने करीब 14 हितग्राहियों को आयुष्मान योजना के कार्ड वितरित किये।


आज आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगों में जनजागृति लाने के लिए प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सुश्री सरिता वाधवानी के नेतृत्व,मार्गदर्शन में वाहन रैली निकाली गई,जिसका शुभारम्भ आष्टा न्यायालय परिसर से हुआ, जो कन्नोद रोड, बुधवारा,गंज,बड़ा बाजार,नया पुराना बस स्टैंड,परदेशी पूरा,अदालत रोड,अलीपुर,पार्वती पुल से होते हुए सिविल अस्पताल में समाप्त हुई।

यहा बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने इस योजना की जानकारी दी एवं सभी के सहयोग से सफल हुई रैली के प्रति सभी सहयोगियों का एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई ने आभार व्यक्त किया।


आज रैली में तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,टीआई सिद्दार्थ प्रियदर्शन, प्रवीण जाघव, सीएमओ नन्दकिशोर पारसानीय, प्राचार्य एन एस ठाकुर सहित जनपद,शिक्षा,कृषि सहित कई विभागों के अधिकारी,अभिभाषक,एनसीसी कैडेट,छात्र छात्राएं,पुलिस जवान, कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!