Spread the love

सीहोर/आष्टा । आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन जागरूकता बाईक रैली का शुभारंभ कल 03 मार्च को प्रात: 10 बजे, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा।
यह बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो यथा भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, मछली पुल, शुगर फेक्ट्री चौराहा, होते हुए जिला अस्पताल पहुंचकर समाप्त होगी। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में कुछ हितग्राहियों को आयुष्मान के कार्ड वितरित किये जायेंगे।
इस संबंध में 03 मार्च को पूरे म.प्र. में एक साथ आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगों में जनजागृति लाने के लिए वाहन रैली निकाली जायेगी ।


म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर भी यही चाहता है कि आयुष्मान योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले। इस योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। रैली के शुभारंभ कार्यक्रम में  जिला मुख्यालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण सम्मिलित रहेंगे।
“आष्टा में भी कल निकलेगी जागरूकता रैली”
आष्टा न्यायालय परिसर से कल 3 मार्च को प्रातः 8.30 बजे आयुष्मान जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमें समस्त विभागों के लोग शामिल होंगे।
रैली का नेतृत्व प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सुश्री सरिता वाधवानी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!