आष्टा। आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने आज ग्राम पंचायत अरनियाराम में 1 करोड़ की लागत से बने नये हायर सैकंडरी स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण कर 68 लाख की लागत से घर घर जल पहुचाने वाली नल जल योजना का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा कि अब बहनों को जो पूर्व में कई कोसो दूर से कुआँ या हेंडपंप से पानी लाती थी उन बहिनों को अब जल्द ही नल जल योजना के तहत अपने घर पर ही टोंटी से पानी मिल जायेगा ।
गावं के लोगो ने गाड़ा घाट कि पुलिया , बापचा दोनिया से अरनिया राम मार्ग और भौंरासा कि पुलिया की मांग विधायक से की। विधायक मालवीय ने कहा जल्द ही आपकी मांगो को पूरा किया जायेगा।
कार्यक्रम में धारासिंह पटेल जनपद प्रधान, सुनील परमार मंडल अध्यक्ष, बृज किशोर सोनी, रायसिंह मेवाड़ा, नरेंद्र ठाकुर,विशाल चौरसिया सहित समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। उसके बाद ग्राम पंचायत चाचरसी में भी हाई स्कूल भवन का लोकार्पण भी विधायक रघुनाथसिंह मालवीय द्वारा किया गया।