सीहोर। 18 जनवरी को रेहटी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित नेहलाई आश्रम में अज्ञात चोरों के द्वारा गिरमिट लगाकर वारदात घटित की गई, जिसकी रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 457,380 भादवि. कायम किया गया । प्रकरण में 06 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल मशरूका 2,60,000/-रूपये गिरमिट, पेंचकस जप्त करने में सफलता अर्जित की हैं ।
“अवैध शराब जप्त”
दोराहा पुलिस ने ग्राम सिराड़ी निवासी 41 वर्षीय आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से 3.240 लीटर देशी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना श्यामपुर पुलिस ने स्थानीय श्यामपुर निवासी 01 आरेपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 3 लीटर 60 मिली देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना जावर पुलिस ने ग्राम गुराड़िया वर्मा निवासी 01 आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 5 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज”
थाना रेहटी पुलिस ने ग्राम दिगवाड़ निवासी एक 20 वर्षीय विवाहिता की रिपोर्ट पर पति एवं सास एवं नंनद के विरूद्ध दहेज लाने के लिये प्रताड़ित कर मारपीट की । रिपोर्ट पर थाना रेहटी पुलिस ने भादवि. की धारा 498-ए, 34 भादवि. 3/4 दहेज एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
“सड़क हादसा”
थाना कोतवाली अन्तर्गत जहॉगीरपुरा के पास बाइक क्रमांक एमपी-40-एमई-8421 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37- एमके-3270 में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार को चोट आई ।
थाना मण्डी अन्तर्गत संग्रामपुर गांव की पुलिया के पास दो बाइकों की आमने सामने की भिड़त हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गये । दोनों पक्षों की रिर्पोट पर क्रास मामले दर्ज कर लिये हैं ।
“उपचार के दौरान मौत”
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत टीकामोड़ निवासी 28 वर्षीय युवक को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु शासकीय अस्पताल नसरूल्लागंज में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।