
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज से सीहोर में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ।

सीहोर में आयोजित उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने मध्यप्रदेश के प्रभारी श्री मुरलीधर राव, सह प्रभारी बिशेश्वर टुडू, सुश्री पंकजा मुंडे, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, सांसद (राज्यसभा) श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा

के सीहोर पहुचने पर सभी अतिथियों का कार्यक्रम स्थल क्रिसेंट पार्क पहुचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवानदास सबनानी,रघुनाथसिंह भाटी,सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,सीहोर विधायक सुदेश राय,सीताराम यादव आदि ने अगवानी कर स्वागत किया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आज प्रथम उदघाटन सत्र में मंचासीन सभी अतिथियों का सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय ने स्वागत कर केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।

सीहोर के क्रिसेंट पार्क में 26-27 दिसंबर को आयोजित उक्त प्रशिक्षण शिविर में 9 सत्र होंगे।

प्रशिक्षण शिविर में पहुचे सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पत्रकारो ने पूछा की क्या इस शिविर को नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जोड़ कर देखा जाये के जवाब में श्री सिंधिया ने कहा इस तरह के शिविर हर साल होते है।

