आष्टा । पंचायती राज मंत्रालय द्वारा कल 11 दिसम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में देश भर की चयनित पंचायतो को विभिन्न कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने को लेकर उन्हें पंचायत पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया जाएगा । इसी को लेकर आष्टा जनपद पंचायत की 13 पंचायतो को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए चयन किया गया है ।
जिन्हें कल 11 दिसम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जायेगा। आष्टा जनपद पंचायत द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कल दिल्ली में आष्टा जनपद की जिन 13 ग्राम पंचायतो को
पंचायत पुरुष्कार प्राप्त होगा उसमे आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेहतवाड़ा, खामखेड़ा जत्रा, डोडी,भीलखेड़ी सड़क, खड़ी हाट, बोरखेड़ा, अरनिया जौहरी,बेदाखेड़ी, सिद्धिकगंज,कजलास,सेवदा एवं ग्राम पंचायत खाचरौद शामिल है ।
पंचायत पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सभी 13 ही पंचायतों के सरपंच, सचिव जनपद पंचायत आष्टा की अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान के नेतृत्व में आज दिल्ली पहुंचे हैं ।
आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने इन सभी पंचायत के सरपंच सचिव एवं जनपद अध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों को बधाई दी है, कि उन्होंने अपनी अपनी पंचायत में अच्छा कार्य किया जिसके लिए वे राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए चयनित हुई है।