आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थाना जावर अन्तर्गत ग्राम बमुलिया रायमल के हत्या व नाबालिक लडकी को भगाकर दुष्कर्म करने के मामले के आरोपी को पकडने हेतु निर्देश दिए गए है । इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे
थाना प्रभारी जावर बी.एल. वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर के अप क्र 368/24 धारा 103(1) ,131(8),296,115(2),3(5)बीएनएस ईजाफा धारा 118(1),191(2),191(3),190 बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट 3(2)v,3(2)va एससी एसटी एक्ट फरार आरोपी व अप क्र 163/24 धारा 363 भादवि ईजाफा 366,368,376(2)एन,109 भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट मे फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 16.05.24 को फरियादी अरविन्द पिता देवकरण सिह जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी बमुलिया रायमल ने थाना पर आकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी नाबालिग बहन उम्र 17 साल 07 माह को दिनांक 16.05.24 को 17.00 बजे से नही थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना जावर में
अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप क्र 163/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया व दिनांक 23.11.24 को फरियादी हंसा मालवीय पति तेजसिह निवासी कोंदकपरा हाल बमुलिया की रिपोर्ट किया कि कुछ व्यक्ति द्वारा उसके परिजन के साथ मारपीट की थी जिस कारण अम्बाराम की मृत्यु हो गयी जिस पर से अप क्र 368/24 धारा 103(1),131(8),296,115(2),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया
मुखबरी लगाकर व तकनीकि साक्ष्य एकत्रित कर दोनो अपराध के कुख्यात आरोपी हरिओम उर्फ हरिश पिता विक्रम सिह निवासी बमुलिया रायमल थाना जावर जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी आकाश अमलकर ,उनि बीरमलाल वर्मा, उनि कृष्णा मंडलोई,प्र.आर. आत्माराम, आर महेन्द्र ,आर मनोज, आर आकाश ,आर देवेन्द्र , आर पवन ,आर सुरेन्द्र,सैनिक लाखनसिह, सै राहुल का सराहनीय योगदान रहा है ।