“आष्टा के ढाकनी के युवा कृषक अनिल वर्मा को दिल्ली में मिला
मिलेनियम कृषि अवार्ड”
सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम वफ़ापुर ढाकनी के युवा कृषक ने खेती में नई नई तकनीक अपना कर आधुनिक खेती करके क्षेत्र में अपना ओर अपने ग्राम जिले का नाम रोशन किया है । युवा कृषक अनिल वर्मा ने बताया की इस वर्ष उनेह एक बार फिर से दिल्ली में मिलेनियम कृषि अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसमें सबसे अहम भूमिका जिनके माध्यम से अवार्ड मिला उसमें कृषि विज्ञान केंद्र सीहोर की बड़ी भूमिका रही है । जिनके माध्यम से मुझे खेती करने का नया,आधुनिक पूरा अनुभव मिला की किस तरह की नई-नई किस्म लगाना चाहिए, किस तरह खेती के धंधे को आगे बढ़ना चाहिए । उन्हीं के मार्गदर्शन में मुझे 2023 का कृषि अवार्ड मिला था ।
अब फिर सभी अधिकारीयो, कृषि वैज्ञानिकको के आशीर्वाद से मुझे इस वर्ष 2024 का भी कृषि अवार्ड दिल्ली में मिला है। अनिल वर्मा ने कहा यहां अवार्ड मुझे नहीं हमारे सीहोर जिले के सभी किसान भाइयों को मिला है । यह सीहोर जिले के किसानों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । जिनके माध्यम से मैं आगे बड़ा हु । कृषि विभाग आष्टा आत्मा विभाग मैं किसान मित्र के रूप में 10/12 वर्ष काम किया उनके माध्यम से जो भी खेती का अनुभव था वह लोगो को बताया किसानों के बीच में जा जाकर नई-नई तकनीक से खेती करना इसके अलावा हॉर्टिकल्चर विभाग नई सब्जियों के बीच आम के बगीचे लगवाना जाम का बगीचा लगवाना आदि की किसानों के बीच में जा कर उनेह हमने पूरी जानकारी दी एवं आगे बढ़कर पूरा सहयोग किया । भारतीय सोयाबीन कृषि अनुसंधान इंदौर के सभी अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों ने हमेशा पूरा-पूरा सहयोग किया खेती के मामले में मुझे आगे बढ़ाने में भारतीय सोयाबीन कृषि अनुसंधान का बहुत बड़ा योगदान रहा । 5 साल से में बीएफ मशीन से बुवाई करता हूं जिसमें बीज भी बहुत कम लगता है डायरेक्ट सोयाबीन के डंडों में गेहूं की बुवाई करना गेहूं के डंठलों में सोयाबीन की बुवाई करना ऐसा लगभग चार से पांच वर्ष मुझे हो गए हैं । इससे हमारा उत्पादन भी बड़ा है और खर्च भी काम हुआ है । सभी किसान भाइयों से अनिल वर्मा ने अपील की है कि अपने घर पर कूड़ा कचरा बगदा सब कुछ होता है इसके बाद भी आप मार्केट से खाद की बोरियां लाते हैं ।
आप अपने घर पर जैविक खाद तैयार करे एक वर्ष मैं मैं 300 से 400 कुंटल जैविक खाद तैयार करता हूं । जिससे मेरा मार्केट में खाद भी बिक जाती है केंचुए भी बिक जाते हैं । इससे मुझे अच्छा उत्पादन लाभ मिलता है । सभी किसान भाई अपने घर पर यह काम कर सकते हैं । अनिल वर्मा ने बताया कि वे बुवाई करते समय सोयाबीन का बीज लगभग 25 से 30 किलो ही डालें । गेहूं का बीज 40से 45 किलो ही डालें इससे उत्पादन अच्छा मिलेगा । मैं स्वंय एक एकड़ में लगभग सोयाबीन 7 से 8 कुंटल लेता हूं गेहूं एक एकड़ में 25 से 30 कुंटल लेता हूं । यह सब कुछ आप भी कर सकते हैं । इसके अलावा में लहसुन, प्याज, चना, मक्का, अरहर आदि की फसल लगता हूं ।
“समस्त होटल व्यापारियों ने दी दिवंगत आदेश शर्मा को श्रद्धांजलि”
नगर के प्रतिष्ठित होटल व्यापारी और भाजपा नेता आदेश शर्मा के आकस्मिक निधन पर शहर में शोक की लहर छा गई है । होटल व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों ने उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
नगर के सभी होटल व्यापारियों ने शोक सभा आयोजित कर अपने प्रिय साथी होटल व्यापारी संघ के अध्यक्ष आदेश शर्मा के निधन पर वक्ताओं ने कहा कि भाई आदेश शर्मा का अचानक यूं चला जाना व्यवसायिक जगत और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।
इस दुखद घटना ने उनके साथियों और परिचितों को गहरे शोक में डाल दिया है। उनके व्यक्तित्व और योगदान को याद करते हुए, व्यापारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की। आयोजित शोक सभा मे उपस्तिथ भाजापा नगर महामंत्री धनरूपमल जैन,
व्यापार महासंघ अध्यक्ष रुपेश राठौर,
होटल व्यापारी संघ मेन के अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल,दिलीप वशिष्ट, उज्ज्वल जैन,नरेश लखानी,उत्थान धरवा,मनोहर मेवाडा,अंकुर खंडेलवाल,अमन जैन,महेंद्र गोस्वामी ,लोकेंद्र वशिष्ट ,
पवन श्री श्री माल,राजेश लखनी, संजय वशिष्ट,गणेश नामदेव , विजय जैन , मुकेश बाबा , सतीश नामदेव , परमानंद विश्वकर्मा ,पवन रांका , वीरेंद्र देशलहरा
आदि व्यापारीयो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं श्रद्धांजलि दी
“कोटपा एक्ट के तहत की गई चालानी कार्रवाई”
कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने पर जिला चिकित्सालय के एक कर्मचारी पर 200 रुपए का चालान किया गया। इसके साथ ही चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों एवं मरीजों को कोटपा एक्ट का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की कोटपा एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन एवं तंबाकू नियंत्रण अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर एवं सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में अस्थाई समिति निर्माण किया गया हैं। जिसके द्वारा चिकित्सालय परिसर एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में तंबाकू, धूम्रपान सेवन एवं गंदगी करते हुए पाये जाने पर चालान काटा जा रहा है।