Spread the love

आष्टा । हमेशा चर्चाओं,विवादों में रहने वाला आष्टा का शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय एक बार फिर खबरो में आ गया। कॉलेज में पदस्थ लोगों का ना आने का समय और ना जाने का समय है। जबकि कॉलेज का समय निश्चित है।

इसी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आष्टा एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय अधीनस्थों के साथ सोमवार को कॉलेज खुलने के थोड़े पहले अचानक जा पहुची ओर निश्चित समय के बाद तक रुकी। एसडीएम ने पाया कि कॉलेज खुलने का जो समय है 10.30 बजे तब तक मात्र 4 से 5 लोग ही समय पर कालेज पहुचे थे।

तब कॉलेज पहुची एसडीएम उपस्तिथि दर्ज करने वाले सभी 4 उपस्तिथि रजिस्टर जप्त कर साथ ले गई। एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय ने बताया की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण किया

जिसमें 4 से 5 को छोड़ लगभग सभी लोग समय पर कालेज नही आये थे। इसकी पूरी जानकारी एकत्रित कर सभी समय पर नही आने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। निश्चित कालेज को जिन्होंने धर्मशाला समझ रखा है उन पर सख्त कार्यवाही तो होना ही चाहिये।

You missed

error: Content is protected !!