Spread the love

आष्टा । जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्वाला में आज रात्रि में लगभग 7 से 8 बजे के बीच ग्राम के बीच में परचून की दुकान सूत्र बताते है इसकी आड़ में यहा शराब भी बेची जाती है पर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। विवाद में जो दो पक्ष थे वे आमने सामने आ गये ओर जम कर लठ पत्थर चले जिसमे करीब 10 से 15 लोग घायल हो गये। ग्राम में हुए विवाद मारपीट में घायल हुए लोगो को उनके परिजन निजी वाहन से जावर अस्पताल ले कर पहुचे।

जो गम्भीर थे उनेह पास के सोनकच्छ अस्पताल भेजा गया है। वही कुछ का जावर में इलाज जारी है। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी श्री आकाश अमलकर जावर पहुचे एवं अस्पताल में भर्ती घायलों से घटना की जानकारी ली। घटना में 10 से 15 लोगो का घायल होना ये बताता है की मामला गम्भीर है। जब इस घटना की जानकारी लगी तब हमने अपने सूत्रों से घटना की जानकारी ली सूत्र ने बताया की विवाद की चिंगारी 2 से 3 दिन पहले थोड़ी उठी थी। तब मामला शांत हो गया था।

आज जो दो पक्ष भीड़े उनमें चुनावी रंजिश की भी बात सामने आई है। आज जो विवाद हुआ उसको लेकर बताया गया कि ग्राम में एक परचून की दुकान है जिसमे किराना,पान,गुटका,सहित सभी सामान के साथ इसकी आड़ में दारू भी बेची जाती है। अब ये दारू वैध रूप में बिकती है या अवैध जांच का विषय है। आज घटना के पहले दारू पीकर कुछ लोग ग़दर कर गाली गलौच कर रहे थे इसी को लेकर वाद विवाद इतना बड़ गया कि इतना बड़ा रूप ले लिया। घटना कहा से किस कारण घटी इसका असली कारण तो जब पुलिस जांच करेगी तभी सामने आयेगा।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी श्री आकाश मालाकार मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया की किराने की दुकान पर समान खरीदने के दौरान विवाद हुआ उसके बाद दोनों पक्षो में मारपीट हुई है। जिसमे करीब 10 लोग घायल है जिनका जावर अस्पताल में इलाज हो रहा है। कुछ को सोनकच्छ भेजा गया है। जावर थाने के प्रभारी बीएल वर्मा से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वे सोनकच्छ है,यहा 5/6 घायल भर्ती है। इस घटना को लेकर दो बातें जांच का विषय है पहली बात घायलों को निजी वाहनों से लाये तो 108 क्यो नही पहुची,वो कहा थी,उसे सूचना थी या नही.? दूसरी बात ग्रामीणों ने बताई की पुलिस काफी देर से आई थी क्यो.? ये भी जांच का बिंदु है ।

You missed

error: Content is protected !!