Spread the love


आष्टा। राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं रैगांव विधानसभा की तेज-तर्रार विधायक प्रतिमा बागरी का विधायक गोपालसिंह इंजीनिय के नेतृत्च में उनके निज कार्यालय पर आत्मीय स्वागत सम्मान हुआ।

ज्ञात रहे कि भोपाल से अपने दौरे पर जाते समय अल्प समय के लिए मंत्री प्रतिमा बांगरी आष्टा नगर में भाजपा जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर रूकी एवं विधायक कार्यालय पर नगर के भाजपा जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंटकर नगर की राजनीति से रूबरू हुई।


इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मंत्री श्रीमति बागरी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा नगर सहित संपूर्ण देश में जनकल्याणकारी योजनाआंे के साथ-साथ प्रत्येक विभागों में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विकास कार्य किए जा रहे है।

नगर सहित आष्टा अंचल में भी प्रत्येक विभाग द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु योजनाआंें का लाभ पहुचंाया जा रहा है।
नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने भेंट करते हुए मंत्री प्रतिमा बागरी को नगर विकास के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराते हुए आष्टा नगर स्थित महाराणाप्रताप चौराहा एवं कन्नौद रोड़ का विस्तार कार्य,

पुराना इंदौर-भोपाल रोड़ दरगाह से लेकर पपनास नदी पुल तक के रोड़ का विस्तार कार्य, पुराना इंदौर-भोपाल रोड़ अलीपुर इंदौर नाका से मालीपुरा जोड़ तक के रोड़ का विस्तार कार्य, नगरपालिका परिषद आष्टा को नगर के विद्युत संबंधित कार्यो हेतु सामग्री क्रय हेतु राशि स्वीकृत कर उपलब्ध करवाये जाने हेतु मांग पत्र राज्य मंत्री बांगरी को सौंपे।

जिसके प्रतिउत्तर में बांगरी ने कहा कि नगर विकास के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर प्रदेश सरकार द्वारा नही छोड़ी जाएगी। जो भी कार्ययोजना नगर विकास के संबंध में आपने तैयार की है

वह त्वरित संचालनालय प्रेषित करवाएं शीघ्र ही कार्ययोजना को स्वीकृत कराकर नगर का सर्वांिगण विकास में आप सहित हम भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेंगे। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जिला भाजपा महामंत्री धारासिंह पटेल,

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष भूरू खां, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, पार्षद डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, तारा कटारिया, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, उमेश शर्मा, राधेश्याम दलपति, मनोज वैद्य,मंजू वैद्य,महेन्द्रसिंह गवखेड़ी, रूपेश राठौर, गिरजा कुशवाह, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, सुनील परमार, पूर्व पार्षद आनंद जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद थे।

error: Content is protected !!