Spread the love

मैं हूं अभिमन्यु” इस चक्रव्यूह को तोडूंगा- यह अभियान सहयोग, सम्मान, समानता पर आधारित है। दिनांक 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में क्षेत्र के समस्त विद्यालय, सार्वजनिक स्थल, रहवासी कॉलोनी में जाकर जागरूक किया जा रहा है, पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं।

इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना,

समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।

थाना अहमदपुर के स्टॉफ द्वारा क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों, पंडालों, बाजार, कॉलोनी में जाकर क्षेत्र वासियों से संवाद किया गया, “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत नारी के महत्व के विषय में बताया। “मैं हूं अभिमन्यु” जागरूकता संदेश,महिला हेल्पलाइन नंबर, नारी शिक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए।

साथ ही अहमदपुर के सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थल बाजार इत्यादि की दुकानों एवं अस्थाई ठेलों में पंपलेट चिपकाए गए। लोगों द्वारा एकाग्रता के साथ जागरूकता संबंधी पंपलेट को देखा गया।

जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले आरक्षक अरवेंद्र कुमार महिला आरक्षक प्रीति अग्रवाल सैनिक धर्मेंद्र सैनिक ज्ञानसिंह पुलिस दल उपस्थित रहे।

“मैं भी हूं अभिमन्यु”अभियान के तहत थाना रेहटी क्षेत्र स्थित सलकनपुर में उपस्थित लोगो को एसडीओपी महोदय बुधनी के द्वारा नशा, दहेज ,रूढ़िवादिता, अश्लीलता,भ्रूण हत्या, आसंवेदनशीलता,

अभिरक्षा,लिंग भेद के बारे में जानकारी दी ग़ई तथा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि अगर कोई अपराध होते हुए देखे तो चुप नहीं बैठेंगे एक सजग नागरिक की तरह उसका विरोध करेंगे। ओर अभिमन्यु की तरह सभी बुराइयों का चक्रव्यूह तोड़ेंगे

“अभिमन्यु अभियान के तहत कार्यक्रम”

मैं भी हूं अभिमन्यु अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत

के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली में स्कूल के बच्चों को प्रभारी थाना कोतवाली सीहोर मनोज मालवीय द्वारा नशा, दहेज ,रूढ़िवादिता, अश्लीलता, भ्रूण हत्या, आसंवेदनशीलता, अभिरक्षा,लिंग भेद

के बारे में जानकारी दी गई, इसी के साथ बच्चों को थाना में पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में एवं थाना परिसर का भ्रमण कराकर जानकारी दी गई तथा बच्चों को शपथ दिलाई गई कि अगर कोई अपराध होते हुए देखे तो चुप नहीं बैठेंगे एक सजग नागरिक की तरह उसका विरोध करेंगे।

You missed

error: Content is protected !!