मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन
आष्टा । शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन संपूर्ण प्रदेश में चल रहा है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षा एम एस डब्लू एवं बी एस डब्लू के छात्रों ने साथ मिलकर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
उपरोक्त प्रतियोगिता में छात्रओं ने भाग लिया एवं मनमोहक चित्रकला का प्रदर्शन किया इस अवसर पर छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला रंगोली आदि प्रतियोगिता का बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही भाषण प्रतियोगिता में नशा से होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए नशे के प्रकार पर प्रकाश डाला तथा इससे क्या-क्या नुकसान समाज एवं परिवार को भुगतना पड़ता है उस पर विस्तृत विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक भगवत शरण लोधी ने अपने विचार रखते हुए नशे के प्रकारों को बताया और कहा कि हमें आज से ही अपने आसपास गांव मोहल्ले एवं परिवार को नशा मुक्त रखने हेतु प्रयास करना चाहिए दिलवाई शपथ भी दिलवाई साथ ही कहा कि की कहा कि जब तक हम अपने आसपास के वातावरण को नहीं सुधरेंगे तब तक हमारे काम करने का कोई मतलब नहीं रह जाता
साथ में उन्होंने एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्रों का आह्वान भी किया कि अपने अपने प्रयोगशाला वाले गांव में जाकर कार्यक्रमों के माध्यम से सतत प्रयास करते रहें और ऐसे व्यक्तियों से बातचीत कर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं ने अपने अपने विचार रखें । अंत में कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा एवम आभार हरेंद्र सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया
“श्री महाकाल गजानन मंडल महाकाल ग्रुप ने शीतला माता मंदिर निर्माण हेतु दिये 11 हजार”
आष्टा नगर में निर्माणाधीन श्री सीतलामाता मन्दिर निर्माण में नगर के नागरिक दान दे कर अर्थ का सहयोग कर रहे है । आज
श्री महाकाल गजानन मंडल महाकाल ग्रुप पुराना पोस्ट आफिस रोड ने शीतला माता मंदिर निर्माण हेतु दिये 11 हजार एक सो ग्यारह रुपये की नगद राशि देने की घोषणा कर समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी को उक्त राशि प्रदान की
इस अवसर पर दिनेश सोनी, विनोद गोविंद सोनी, अशोक साहू, रवि सोनी, मनोज पाठक, जितेश भोजवानी, ऋषभ प्रजापति, मनीष मेवाडा, कार्तिक राठौड़, बिट्टू मोटवानी, अमन मेवाड़ा, विक्की मोटवानी, कुक्कू चंदानी, सुमित राठौड़, गप्पी चौरासिया, शेलू राठौड़, देवेंद्र राठौड़, मनोज राठौड़, प्रतीक यादव, जय सोनी, आकाश राठौड़, करण कुमावत, विशाल बागवान आदि उपस्तिथ थे ।