Spread the love

वायरल वीडियो से आहत मुस्लिम समाज की ओर से शहर काजी के नेतृत्व में एसडीओपी को सौपा ज्ञापन

आष्टा। कुछ दिनो से लगातार सोशल मीडीया पर एक वीडीयो वायरल हो रहा है । जिसमें पैगंबर मोहम्मद के विरोध में सार्वजनिक रूप से घृणात्मक शब्दो का उपयोग करते हुए अधार्मिक रूप से अपमानजनक झूठे शब्दो का उपयोग किया है। उक्त विडीयो में पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी करते हुए मुस्लिम समाज का भी अपमान किया है। ऐसे ढोगी बाबा जो देश मे अशांति फैलाना चाहता है।

उसके विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने के लिए आष्टा शहर काजी फजले बारी आरिफ साहब के नेतृत्व में नगर के वरिष्ठ उलेमाओ के साथ एसडीओपी आकाश अमलकर को एक ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में लिखा है कि नरसिंहानंद नामक व्यक्ति द्वारा जो पैगंबर मोहम्मद की शान मे गुस्ताखी की है उससे मुस्लिम समाज को गंभीर चोट पहुची है। जो काबिल ए बर्दाश्त नही है। हिंदु मुस्लिम के बीच नफरत का माहौल जानबूझकर पैदा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।

ताकि देश के अंदर भाईचारा बना रहे। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अशोभनीय वीडीयो जारी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की गुस्ताखी कोई न कर सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से शहरकाजी फजले बारी आरिफ ,अमीर ए शरियत मुफ्ती लईक अहमद कासमी,

मुफ्ती हमीद,मुफ्ती नवेद,मुफ्ती एजाज,वरिष्ठ एडवोकेट जावेद अली,समाजसेवी उवैस-उर-रहमान आदि उपस्तिथ थे। ज्ञापन देते हुए सभी ने एसडीओपी से कठोर कार्यवाही की मांग की। इस संबध मे आकाश अमलकर का कहना है कि मुस्लिम समाज के प्रमुख द्वारा ज्ञापन दिया गया है। घटना वीडियो गाजीयाबाद का है। वहां की पुलिस को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा जाएगा।

“भैरूंदा नगर के छात्रावास की 123 बालिकाओं को उपहार स्वरूप भेंट की सामग्री”

भैरुंदा नगर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर नगर के आदिम जनजाति कल्याण विभाग के छात्रावास परिसर में रहने वाली 123 बालिकाओं को उपहार स्वरूप सामग्री भेट की। कार्यक्रम में उपस्तिथ अतिथि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, टी आई घनश्याम दांगी, पीडब्ल्यूडी एसडीएम पाराशर,बोर्ड ऑफिस से ललित कीर, पावर मेंक कंपनी से राहुल सूर्यवंशी,

समाजसेवी मांगीलाल खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मातृशक्ति एवं समस्त अतिथियो ने बालिकाओ को सामग्री भेंट की। सभी 123 बच्चियों को स्कूल बैग, मेकअप किट, जूते सेट, कंपाक्स,पानी की बोतल, मौजें, पेन का सेट,टोटल 22 आइटम 123 बच्चों को दिए गए । जब बच्चियों को यह जानकारी लगी की हमें यह सामग्री उपहार स्वरुप दिए जा रहे हैं तो वह काफी खुश नजर आ रही थी ।

ऐसा प्रतीक हो रहा था कि आज ही दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है। छात्रावास की बालिकाओ द्वारा समस्त अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान किया ।

वहीं आश्रम के समस्त अधिकारी एवं वार्ड बाय द्वारा समस्त अतिथि एवं मातृ शक्तियों का पुष्प माला पहनकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम को सभी उपस्थित सम्माननीय अतिथियों ने संबोधित किया । सभी बच्चियों ने अधिकारीयो एवं सम्माननीय अतिथियों के साथ फोटो खिंचवाई।

error: Content is protected !!