सीहोर । सीहोर के थाना कोतवाली क्षेत्र के चाणक्यपुरी में एक 10 साल का बालक मिला है । जो अपने घर का रास्ता भटक गया है । पुलिस सहायता की आवश्यकता है।
सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 12-09-2024 को रात्रि 08:50 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक अवध नारायण पायलेट मोहन मेवाड़ा ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक अर्णव ठाकुर पिता अनिल ठाकुर निवासी शिवाजी कॉलोनी किसी काम से निकला था जो रास्ता भटक कर चाणक्यपुरी कॉलोनी पहुँच गया था।
परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत डायल-112/100 जवानों द्वारा बालक अर्णव को उनके सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।
“सीहोर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,दिया संदेश”
जिले में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के नेतृत्व में सीहोर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च कोतवाली चौराहा से लाल मस्जिद, नमक चौराहा,पान चौराहा, बड़ा बाजार ,मछली पुल, पुराना बस स्टैंड होते हुए कोतवाली चौराहे तक निकाला गया ।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मंडी निरीक्षक माया सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री उपेंद्र यादव, प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक
श्री मोहन मालवीय, सूबेदार ट्रैफिक ब्रजमोहन धाकड़ सहित लगभग 60 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया । आज सीहोर नगर में निकले इस फ्लैग मार्च ने सभी को एक बड़ा संदेश दिया है।