Spread the love

“आष्टा के सभी 10 खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी शुरू”

की गई घोषणा अनुरूप आज आष्टा के सभी 10 समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी शुरू हो गई है।

“5 वारंटियों को पुलिस ने दबोचा,आज न्यायालय में करेंगे पेश”

दिनांक 21-22.03.2024 की रात्री मे थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर कोंबिंग गस्त की गई । कोंबिंग गस्त के दौरान थाना श्यामपुर क्षेत्र के वारंटियों की धरपकड़ में आर.टी. 586/21 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में फरार स्थायी वारंटी रवि वर्मा पिता इमरतलाल वर्मा उम्र 22 साल नि. खंडवा एवं एसपीएल न. 18/2022 धारा 135,138 विधुत अधिनियम में स्थायी वारंटी

रामदयाल पिता भारतसिंह उम्र 32 साल नि. ग्राम गुलखेडी एवं एसपीएल न. 528/20 धारा 135 विधुत अधिनियम में स्थायी वारंटी मानसिंह पिता दयाराम उम्र 30 साल नि. ग्राम मुंजखेडा एवं आर.टी.न. 818/18 धारा 138 एन.आई. एक्ट में गिरफ्तारी वारंटी ओमप्रकाश पिता बल्देव सिंह दांगी उम्र 44 साल नि. ग्राम नोनीखेडी काजी तथा आर.टी. 318/21 धारा 457,380 भादवि में गिरफ्तारी वारंटी आत्माराम पिता नारायण सिंह नि. मगरखेडा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया जाएगा ।

“खरीदी केंद्रों पर व्यवस्था ठीक नही होने पर करेंगे आंदोलन”

सरकार किसानों के हित की बात करती है ,लेकिन किसान हो रहा है परेशान,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री कैलाश परमार ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही किसानों की उपज समय रहते नहीं तुलवाई गई,केंद्रों पर उचित व्यवस्थाए नही हुई तो कांग्रेस आंदोलन करने में पीछे नहीं रहेगी।

“दो नाबालिक बालिका को रेहटी पुलिस ने किया दस्तयाब”

घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी उमाशंकर पिता रविशंकर यदुवंशी निवासी सगोनिया ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 14/3/24 को उसकी नाबालिक लडकी उम्र 14 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 134/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

इसी प्रकार फरियादी आत्माराम पिता मिश्रीलाल कीर निवासी पटरानी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 20/3/24 को उसकी नाबालिक लडकी उम्र 15 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 146/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया


पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा टीम उनि नंदराम अहिरवार एवं सउनि राजकुमार यादव के नेतृत्व में गठित की । अलग – अगल दो प्रकरण में विवेचना के दौरान दो नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया ।

“भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 28 मार्च को भोपाल में”

भारतीय वायु सेना द्वारा समूह वाई (गैर तकनीकी) मेडीकल असिस्टेन्ट ट्रेड में प्रवेश के लिए भर्ती रेली का आयोजन 28 मार्च 2024 को लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में किया गया है । उपसंचालक रोजगार संचानालय श्री सीके बघेल ने बताया कि भारतीय वायु सेना भर्ती रेली में शामिल होने वाले आवेदक 28 मार्च को सुबह 6.00 बजे से 10.00 बजे तक लाल परेड ग्राउण्ड में उपस्थित होकर रिपोर्ट कर सकते है । आवेदक की आयु एवं योग्यता से संबंधित जानकारी वेब पोर्टल www.airmenselection.cdac.in पर प्राप्त की जा सकती है ।

“अनाज मंडी एवं फल शब्जी मंडी 23 मार्च से 1 अप्रैल तक मंडी रहेगी बन्द”

23 मार्च से 1 अप्रैल 10 दिन तक होली एवं मार्च इंडिंग के चलते कृषि उपज मंडी एवं उन्नतशील फल – सब्जी मंडी बंद रहेंगी। व्यापारी संघ ने इसकी सूचना मंडी प्रशासन को लिखित में दे दी है।

error: Content is protected !!