Spread the love

आष्टा । आने वाले लोकसभा चुनाव में देश के मतदाताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर दिया गया एक-एक वोट उस कश्मीर के लिए होगा जो है तो हमारा,लेकिन आज वो कश्मीर हमारे पास नहीं है । आपका एक-एक वोट उस कश्मीर को जो आज हमारा तो है पर हमारे पास नही है भारत में मिलने के लिए होगा । हाल ही में मोदी सरकार ने सीएए कानून पूरे देश में लागू किया है । अब कोई यह सोचे की अधिक बच्चे पैदा कर इस देश में जनसंख्या का संतुलन बिगाड़ सके यह मंसूबा ये कानून पूरा नही होने देगा ।

क्योंकि देश में समान नागरिक संहिता लागू की गई है । इस कानून के माध्यम जनसंख्या को नियंत्रित किया जाएगा । अब पूरे देश में किसी के लिए कोई अलग कानून नहीं होगा समान नागरिक संहिता मतलब सब के लिये एक जैसा कानून। यह कहना है

भारतीय जनता पार्टी मप्र के कद्दावर नेता मप्र सरकार के मंत्री श्री इंदरसिंह परमार का जो उन्होंने आज देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जैन धर्मशाला में कहे ।

श्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि आपके एक-एक वोट से बनने वाली अगली सरकार का अगला कदम जनसंख्या नियंत्रण होगा,राष्ट्र के निर्माण के लिए होगा । हम सब बोलते है भारत माता की जय,जो ये भारत माता की हम जय जय कार करते है

भाजपा का निर्माण राष्ट्र निर्माण,भारत को विश्वगुरु बनाने के लिये ही हुआ है । श्री परमार ने कहा की एक समय था जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी मंच से कहा करते थे कि हम ऊपर से 1रुपया भेजते हैं लेकिन नीचे वह 15 पैसे ही पहुंचता है ।

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह कभी नहीं कहा बल्कि ऐसा ना हो इसके लिए व्यवस्थाओं का निर्माण किया और आज पूरे देश में अगर भारत सरकार विकास के लिए दिल्ली से 1 रुपया भेजती है तो आष्टा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत तक उसके खाते में पूरा ₹1 ही पहुंचता है ।

क्योंकि हमने व्यवस्था बनाई है । हमें देश के नागरिको के जीवन में बदलाव लाना है,उसके लिये भाजपा सरकार जरूरी है । भाजपा का लक्ष्य है भारत पुनः विश्व गुरु बने, शक्तिशाली बने,समर्थवान बने।

सम्मेलन को देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज से 5 साल पूर्व जज की नौकरी छोड़कर मैं आप सबके बीच आया था ।

आपके अपार स्नेह से आप सब ने मुझे आशीर्वाद दिया और सांसद के रूप में चुनाव कर मुझे दिल्ली भेजा। हर पल मैंने इन पांचो वर्षों में पूरी कोशिश रही की इस क्षेत्र की अच्छी से अच्छी उम्मीदों से अधिक सेवा करता रहूं ।

जनता के लिए विकास की सौगातें देता रहूं । हो सकता है इन 5 वर्षों में पूरी तरह खरा ना उतरा हू, लेकिन मैं आपके विकास आपकी सेवा के पूरे प्रयास ईमानदारी से किये । मैं भी एक इंसान हूं । जब कोई काम करता है तो निश्चित रूप से गलतियां होती है । और मुझसे भी गलतियां हुई होगी । लेकिन मुझे आप सब ने बड़ा दिल रखते हुए क्षमा किया है ।

एक बार पुनः राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे आपकी सेवा के लिए प्रत्याशी बनाया है निश्चित प्रथम चुनाव में आपने मुझे लगभग 3.70 लाख से अधिक वोटो से जिताया था और मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार के हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो बड़े-बड़े कार्य किए हैं । जो सौगातें देश को दी है । निश्चित उन सब को आपने देखा है, जाना है, और समझा है ।

निश्चित रूप से एक विशाल जीत इस लोकसभा के चुनाव में आप नरेंद्र मोदी जी की झोली में डालेंगे । उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को आष्टा के लोकप्रिय विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुनाथसिंह भाटी, जिला भाजपा के प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती, लोकसभा के प्रभारी जगदीश अग्रवाल सहित

अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखकर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह इस बार लोकसभा का चुनाव आष्टा विधानसभा क्षेत्र से एक लाख मतों से जीता कर मोदी जी को अनमोल भेंट सौपे। ताकि भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह सोलंकी की जीत का जो लक्ष्य पुरी लोकसभा से 10 लाख का तय किया है वह पूरा हो सके। लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है।

आज प्रातः देवास लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी के प्रत्याशी के रूप में आज प्रथम नगर आगमन पर बायपास चौपाटी पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,कालू भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत अगवानी की। उन्हें बाईक रैली के रूप में कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल पर लाया गया। स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया गया।

कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय,श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी भारत माता जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । आज सम्मेलन मे सभी कार्यकर्ताओ से आव्हान किया कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में प्रत्येक बूथ पर हमें 370 वोट भाजपा के पक्ष में इजाफा कर आष्टा विधानसभा क्षेत्र से देवास लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी को एक लाख वोट से हमारी आष्टा विधानसभा से जीत दिलाना है।

पूरे लोकसभा से हमारे प्रत्याशी 10 लाख से अधिक वोट से जीते ये लक्ष्य तय किया है।
सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में राम लला की प्रतिष्ठा,370 खत्म करना,तीन तलाक खत्म,अब कश्मीर में पत्थर नही फेंके जाते है,सीएए लागू हो गया है। देश का मान सम्मान विदेशों में बढ़ा है। केंद्र राज्य सरकार ने सैकड़ो विकास के कार्य,योजनाओ को लागू किया। महिलाओं का मान सम्मान बढ़ा है, से अवगत कराया।


कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुचे सभी अतिथियों का भाजपा के सभी 6 मंडलो की ओर से संयुक्त रूप से सम्मान किया गया। महिला मोर्चे की बहनों से सभी का तिलक लगा कर स्वागत किया।


कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन रूपेश राठौर ने किया
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद चुनाव कार्यालय में आष्टा विधानसभा क्षेत्र की चुनाव संचालन एवं प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।


देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र की विधानसभा आष्टा की चुनाव संचालन समिति एवं प्रबंध समिति की बैठक मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी के नेतृत्व में आयोजित हुई । बैठक में सभी अपेक्षित सदस्य चुनाव संचालन एवं प्रबंध समिति के उपस्थित रहे ।

“आज फिर कई कांग्रेस नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल”

आज कार्यकर्ता सम्मेलन में कई कांग्रेस के नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए । भाजपा में शामिल हुए वार्ड नंबर 14 के पूर्व पार्षद बाबूलाल मालवीय,राजेन्द्रसिंह ठाकुर मुरावर अपने साथियों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए।

सभी नये सदस्यो का मंत्री श्री इंदरसिंह परमार, सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के नेता गण एवं कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति में सभी को भाजपा का अंग वस्त्र डाल कर भारतीय जनता पार्टी परिवार की सदस्यता ग्रहण कराई ओर स्वागत किया।

error: Content is protected !!