Spread the love

आष्टा। हमारा नगर धीरे-धीरे काफी वृहद और घना होता जा रहा है। उसी अनुरूप नागरिकों की अपेक्षाएं भी बढ़ रही है। नगरपालिका द्वारा नगर के प्रत्येक वार्डो में विभिन्न विकास कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 6, 14 सीसी रोड़ निर्माण कार्य तथा वार्ड क्रमाक 15 में पेबर्स स्थापन कार्य एवं शौचालय तथा भोजनशाला टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज संपन्न होने जा रहा है। हम नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे। इस आशय के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने तीनों वार्डो के भूपिूजन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।

उक्त निर्माण कार्यो का भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं वार्ड पार्षद मेहमूद अंसारी, श्रीमती तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर के विशेष अतिथ्य में संपन्न हुए।
कन्याशाला मार्ग के दोनों ओर लगेंगे पेबर्स ब्लाॅक – नगर का सबसे बड़ा वार्ड 15 है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक काॅलोनी समाहित है। कन्याशाला वाला मार्ग वार्ड का प्रमुख मार्ग है, जिससे हजारों की संख्या में काॅलेज, स्कूलों के विद्यार्थीगणों के साथ ही कृषि उपज मंडी में जाने वाले व्यापारीगण, मजदूरों का अत्याधिक मात्रा में आवागमन बना रहता हैै। साथ ही संध्या एवं रात्रिकाल में बड़ी संख्या में वार्डवासी सहित अन्य वार्डो के नागरिकगण टहलने के लिए आते है।

इन सभी के चलते एवं आवागमन को सुगम बनाने तथा मार्ग की सौंदर्यता को बढ़ाने के उद्देश्य से रोड़ के दोनों ओर खाली स्थान पर पेबर्स स्थापन का कार्य लगभग 25 लाख रूपये की लागत से होगा। उक्त कार्य विधायक निवास से लेकर कन्याशाला स्कूल की बाउंड्री के अंतिम छोर तक एवं भारत नगर से लेकर कन्नौद रोड़ तक संपन्न होगा। वहीं इंदिरा काॅलोनी स्थित लालबाई-फूलबाई माता मंदिर में भोजनशाला हेतु टीनशेड व शौचालय का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण होगा। वहीं कायाकल्प अभियान के तहत विधायक निवास से खंडेलवाल जी के घर तक डामरीकरण एवं इंदिरा काॅलोनी मुख्य मार्ग से बीआरसी भवन तक डामरीकरण कार्य लगभग 22 लाख की लागत से पूर्ण होंगे।
वाल्मिकी नगर की गलियों में होगा सीसी रोड़ – श्री मेवाड़ा ने बताया कि वाल्मिकी नगर जिसमें कि अधिकतर संख्या में हमारे सफाई मित्रजन निवास करते है। सफाई मित्र पूरे नगर को साफ-सुथरा रखने में अपनी पूर्ण भूमिका का निर्वहन करते है, ऐसी स्थिति में हमारा भी दायित्व बनता है कि उनका हम ध्यान रखें। इसी के चलते वाल्मिकी नगर की गलियों में 5 लाख रूपये की लागत से विभिन्न गलियों में सीसीकरण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ है।

श्री मेवाड़ा ने बताया कि कायाकल्प अभियान के तहत वार्ड में वाचनालय से मानस भवन तक एवं रामदेव बाबा मंदिर से भाऊबाबा मंदिर तक लगभग 7 लाख 58 हजार रूपये की लागत से डामरीकरण कार्य भी होगा।
वार्ड 6 अंसारी चैक की गलियों में होगा सीसी रोड़ – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंसारी चैक में वर्षाे पूर्व सीसीकरण हुआ था जो काफी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अंसारी चैक की 3 गलियों में सीसीकरण करने का निर्णय लिया गया, जिसके तारतम्य में आज तीनों गलियों में 4 लाख 90 हजार रूपये की लागत से सीसीकरण पूर्ण होगा। इसी प्रकार कायाकल्प अभियान के तहत बफाती बाड़ा से ताजपुरा रोड़ तक डामरीकरण एवं पंचायती बाड़ा से झंडावंदन स्थल तक सीसी रोड़ लगभग 12 लाख 73 हजार की लागत से बनेंगे।

भूमिपूजन अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षदगण मेहमूद अंसारी, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, विशाल चैरसिया, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, रवि शर्मा, सर्वेश उपाध्याय, सुभाष नामदेव, कुमेरसिंह मिट्ठूपुरा, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद शबाना अंसारी, सरपंच जितेन्द्र सिटोली, इरशाद अंसारी, राजेश वर्मा, सुशील पांचाल, गगन तिवारी, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, सुभाष सिसौदिया, अंबाराम पाटीदार, कमल ताम्रकार, सुशील यादव, राजेश घेंघट, श्यामलाल दुबे, पंकज खत्री सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!