Spread the love

आष्टा । इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है,बेंड बाजे, ढोल,डीजे के साथ मांगलिक कार्यक्रमो की धूम मची है। वही बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो गई है ।

दिनांक 16 फरवरी को शाम के समय डीजे बजाने की शिकायत सूचना मिलने पर तहसीलदार श्री पावैया द्वारा पुलिस बल के साथ चेक किया । आष्टा टीआई पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की


कन्नौद रोड पर दो डीजे शादी में जोर-जोर से बजते पाए जाने पर तहसीलदार आष्टा की रिपोर्ट पर थाना आष्टा पर पुलिस ने डीजे मलिक हेमंत माली एवं अमन धुलिया के विरुद्ध

अपराध क्रमांक 89/24 एवं90/24 धारा 188 आईपीसी, 7/15 मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर जांच में लिए गए एवं डीजे को जप्त किया गया है।


उक्त कार्यवाही से डीजे मालिको में हडकम्प मचा हुआ है।

error: Content is protected !!