सीहोर । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में अवैध कॉलोनियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे तथा बिना सक्षम अनुमतियों के अवैध रूप कालोनी का निर्माण करने वाले कालोनाईजर के विरूद्ध कार्यवाही करने के सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
सीहोर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने बताया कि सीहोर में बिना किसी सक्षम अनुमति के बनाई जा रही अवैध कालोनी सख्ती से रोकने की कार्यवाही की गई। आज इंदौर नाका रोड सीहोर स्थित अंजनी धाम कालोनी तथा गणेष मंदिर रोड गोपालपुरा में अजय राय, विद्या राय तथा शिवम राय द्वारा अवैध रूप में बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर बाउंड्री वाल एवं अन्य स्ट्रक्चर नष्ट किया गया ।
एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि अवैध कालोनी एवं ऐसे कालोनाईजार के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। आज की कार्यवाही नायब तहसीलदार सुश्री रिया जैन, नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री श्री रमेश वर्मा तथा नगर पालिका सीहोर की टीम द्वारा की गई।
“कार्यवाही शुरू होते ही थम क्यो जाती है,ये आज तक जनता को समझ मे नही आई”
सीहोर जिले में अवैध कालोनियों का मामला कोई नई बात नही है,वर्षो हो गये, अवैध कालोनियां काटी जाती है,कॉलोनाइजर मीठे सुहाने सपने दिखा कर प्लाट बेच कर करोड़ो कमा कर चेन की नींद सो जाते है,अवैध कालोनियों में प्लाट लेने वाले होते रहते है परेशान,वे शिकायत भी करते है,पर जो एक बार मद मस्त हो जाते है वे पीड़ितों का दुख दर्द ना ही सुनते है और ना ही समझते है। आखिर अवैध कालोनियां काटने वालो पर सख्त कार्यवाही अंजाम तक क्यो नही पहुच पाती है।
“प्रशासन आखिर आष्टा-जावर में अवैध कालोनियों,इनके कॉलोनाइजरो पर कब करेगा ठोस कार्यवाही”
“जब जब मीडिया में अवैध कालोनियों की खबरे आती है,तब सोया प्रशासन जागता है,ओर जाग कर फिर सो जाता है,आखिर ऐसा क्यों होता है.?”
सीहोर जिले में शायद ही ऐसा कोई नगर,कस्बा हो जहां अवैध कालोनियां ना कटी हो,कट रही है,यह सब नगरीय क्षेत्र में होता है। सीहोर की तरह आष्टा-जावर में भी अवैध कालोनियों की भरमार है,जिन लोगो ने प्लाट लिये मकान बना लिये उन कालोनियों के कॉलोनाइजरो ने वो सुविधाए आज तक नही दी जो वादे किये थे।
रहवासी बिजली,पानी,सड़क,नाली,पार्क,आदि मूलभूत सुविधाओं के ना मिलने से परेशान है। मदमस्त कॉलोनाइजर करोड़ो कमा कर चेन की नींद सो रहे है। क्या इन पर कोई ठोस कार्यवाही के साथ,रहवासियों को सुविधाए भी मिले ऐसे कोई कदम उठाये जाएंगे.?
“अवैध कालोनियों में प्लाट-मकान नहीं खरीदने की अपील”
एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने बताया कि हम नागरिकों से अपील भी कर रहे हैं कि वे सस्ते दर पर प्लाट-मकान के लालच में अवैध कालोनियों में प्लाट या घर नहीं खरीदें। जब भी वे किसी कालोनी में प्लाट या घर खरीदें तो पहले कालानाईजर का वैधानिक रजिस्ट्रेशन तथा उसके द्वारा जो कालोनी विकसित की जा रही है।
उसकी समस्त शासकीय अनुमतियॉं उसके पास हो। नागरिकों से अपील है कि वे जिस कालोनी प्लाट या मकान खरीदना चाहते है उस कालोनी से संबंधित दस्तावेजों की अच्छी तरह जॉंच-पड़तल करने बाद ही खरीदने का निर्णय लें। कई बार अवैध कालोनियों में मकान बनाकर अनेक परेषानियों का सामना करना पड़ता है।