सीहोर । माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएँ सोमवार 5 फरवरी से सीहोर जिले में भी चल रही हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण कर परीक्षाओं के संचालन में माध्यमिक शिक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने इस दौरान सीहोर स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या आवासीय परिसर सहित अनेक परीक्षा केन्द्रों में का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बोर्ड परीक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्ति करते हुए परीक्षाएँ सम्पन्न कराएँ।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी से चल रही बोर्ड परीक्षाओं के संचालन, प्रश्न पत्र की प्राप्ती और परीक्षार्थियों को वितरित करने तक की समस्त जानकारी विस्तार से लेते हुए कहा कि कंट्रोल रूम सजग व अपडेट रहे, इसमें कोई ढ़िलाई न हो। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय तोमर उपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय दल गठित किए गए हैं।
जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी तथा विकासखण्ड स्तर पर एसडीएम तथा बीईओ को निरीक्षण दल का प्रभारी बनाया गया है। जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूप बनाए गए हैं। जिले में कुल 101 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 18500 परीक्षार्थी तथा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 22850 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।