आष्टा । लगातार दो दिन से मौसम का मिजाज बदल गया था,ठंड रुखसत होती नजर आ रही थी,पारा धीरे धीरे ऊपर आता जा रहा है,
कई घरों में तो ठंड के कारण थमे पंखे घूमने लगे थे। लेकिन आज सुबाह से एक बार फिर से मौसम ने बिहारी नेता की तरह पलटी मारी ओर फिर अपना रुतबा दिखा दिया।
आज सुबाह से ही कोहरा छाया जो जैसे जैसे दिन चढ़ा वैसे वैसे कोहरा घना होता गया। ये चित्र आज सुबह 8 बजे बाद के है।
हाईवे पर सुबाह से ही घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। घने कोहरे के साथ एक बार फिर ठंड रिटर्न हो गई है..