Spread the love

आष्टा। अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त आज आष्टा नगर सहित ग्राम ग्राम नगर नगर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया गया है।

आज जब अयोध्या में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी तब आष्टा में एवं सभी ग्रामो में
आरती,हवन,पूजन,भजन,कीर्तन,भण्डारे के कार्यक्रम होंगे।

इस दौरान नगर के बुधवारा स्तिथ श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण ओर उसके बाद भंडारे का कार्यक्रम होगा। आज ग्राम ग्राम में भी भंडारे आयोजित किये गये है।

प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व 21 जनवरी को सकल हिन्दू समाज के बैनर तले नगर के सभी हिन्दू संगठनों,सभी हिन्दू समाजों के सहयोग से दोपहर में अलीपुर स्तिथ खेड़ापति हनुमान मंदिर से एक विशाल भगवा वाहन रैली निकाली गई ।

सकल हिन्दू समाज के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक भगवा रैली,आज आष्टा नगर के सभी क्षेत्रों में पहुची।
विशाल भगवा वाहन रैली जो अलीपुर स्थित भगवान बजरंग बली के मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई भाऊबाबा मंदिर के समीप रैली का समापन हुआ।

वाहन रैली में बड़ी संख्या में युवाजनो ने भाग लिया। सभी अपने हाथों में भगवा ध्वज लिये हुए थे वही भगवा रैली में महिलाएं भी शामिल थी। पूरा रैली मार्ग जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।

प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण आष्टा क्षेत्र के सनातनियों में खूब ही उत्साह का माहौल है। सकल समाज ने रैली को ऐतिहासिक रूप प्रदान कर सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया।

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम किये थे।

“कोठरी जावर में भी होंगे आज कई कार्यक्रम”

कोठरी नगर का ऐतिहासिक श्री कृष्ण धाम मंदिर (पटेल परिषर कोठरी) सज धज कर तैयार रोशनी से सरोबार है। दिनांक 22/01/2024 अयोध्या धाम प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर प्रातः 9 बजे यज्ञ का आयोजन पश्चात मां सीता महिला मंडल द्वारा मंगल गीतो की प्रस्तुति होगी ।

मध्यान 12:30 बजे महा आरती एवं प्रसाद वितरण। रात्रि 8 बजे से श्री कृष्ण मंडल द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति सहित पूरे जावर कोठरी नगर के मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे


वही आज ग्राम कानराखेड़ी में भी मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

पूर्व सरपंच दिग्विजय राजपूत ने बताया की कानराखेड़ी में चल रहे 5 दिवसीय श्री राम प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ एवम भंडारा व श्री राम बारात महोत्सव कल ग्राम कनराखेड़ी में भव्य रूप में बैठेंगे श्री राम समस्त क्षेत्रवासीयो से पधारने का दिया निमंत्रण कल ठीक अयोध्या के तर्ज उसी समय पर राम लला होगे विराजित । आप सभी कल अपने घरों में दीपक मिठाई फटाखे लाकर दीपावली मनाएं ।

error: Content is protected !!