Spread the love

आष्टा । अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा व भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की गूँज सम्पूर्ण विश्व में हो रही है। पूरा भारतवर्ष श्री राममय हो गया है। देशभर में दीपावली मन रही है व अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी संदर्भ स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल, आष्टा में भी भव्य श्रीराम उत्सव का मनोहारी आयोजन किया व सम्पूर्ण विद्यालय परिसर को ध्वजा, पुष्पहारों व गुब्बारों से पूरी तरह सजाया गया ।

कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय समिति की अध्यक्षा श्रीमति भगवती जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व श्रीराम स्तुति से हुई कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा 11वीं की छात्रा गौरी जायसवाल द्वारा सदियों के संघर्षों की कहानी का वर्णन किया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने प्रभु श्रीराम पर आधारित रघुकुल महात्म्य एवं श्रीराम जन्मोत्सव, सीता स्वयंवर, वनगमन, लंका दहन, सेतु निर्माण व रावण वध से लेकर श्रीराम राज्याभिषेक तक की सुंदर प्रस्तुतियों का मनमोहक व प्रभावी मंचन किया गया। अनेक बार सम्पूर्ण परिसर जय श्रीराम के उदघोष व जयकारों से गुंजित हुआ। ।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने अपने उद्धबोधन में कहा कि प्रभु श्रीराम सम्पूर्ण विश्व के है व श्रीराम के नाम में सारा जगत व सम्पूर्ण मानवता निहित है एवं हमारी भारतीय सभ्यता व संस्कृति सम्पूर्ण विश्व में सर्वप्रथम, अति प्राचीन, सर्वहिताय तथा सर्वोच्च है। उन्होंने इस पुनीत श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा व भव्य ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर निमार्ण की समस्त देशवासियों को आत्मीय बधाई दी व बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीयता से परिचित व अवगत कराना है।


आयोजन की निरंतरता में शिक्षिका श्रीमति सीमा जोशी द्वारा श्रीराम के बाल-प्रसंग का अत्यंत मार्मिक प्रस्तुतिकरण किया गया। वरिष्ठ शिक्षक टी.एन. शुक्ला ने प्रभु श्रीराम की महिमा व श्रीरामेश्वरम प्रसंग को विदित कराया। साथ ही शिक्षिका ज्योति रामानी, विश्रांति गुप्ता, हिना बैरागी व हेमलता चौहान ने भी गीत, भजन, चौपाई व श्रीराम महात्म्य को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका रूचि मंकोडी,

अरूणा ठाकुर, पूजा ठाकुर व अजय निमोरिया सर ने किया एवं सहयोग राहुल वर्मा, तहमीना खान, ज्योति शुक्ला किर्ति नागौरी, हनी यादव, मंजुला महेवश्वरी, रानी वर्मा, मधु विश्वकर्मा द्वारा किया गया।


इस अवसर पर अनेक अभिभावक, छात्र-छात्राएं व समस्त सहयोगी स्टॉफ भी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी एवं सभी ने सुंदर व सफल कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम का सफल संचालन गणेश दुबे सर ने किया तथा अंत में आभार नंदकिशोर विश्वकर्मा सर द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!