Spread the love

आष्टा। नगर के बहुप्रतिक्षित निर्माण कार्यो में से एक नगर की जीवन दायिनी मां पार्वती नदी के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के उद्देश्य से लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नदी के दोनों ओर के घाटों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता तथा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, आरिस अली, सुभाष नामदेव, कालू भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, विशाल चैरसिया, तेजपाल मुकाती के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।


मां पार्वती नदी के दोनों घाटों के निर्माण कार्य के भूमिपूजन विद्वान विप्र बंधुओं एवं ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका पूज्य कुसुम दीदी के सानिध्य में पूर्ण विधिविधान के साथ, मयार्दापुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जयघोष एवं हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया गया।

भूमिपूजन अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि नगरपालिका द्वारा नगर के प्रत्येक वार्डो में जहां विकास कार्य किए जा रहे है, वहीं धार्मिक स्थलों की सौंदर्यता बढ़ाने के उद्देश्य से भी कार्य किया जा रहा है। श्री विधायक ने कहा कि नगर विकास के लिए कभी भी आर्थिक स्थिति से नगरपालिका को कमजोर नही होना पड़ेगा।

शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ ही नगर के सर्वांगिण विकास भी किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले विप्रजनों का शाल-श्रीफल भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि विगम माह अलीपुर क्षैत्र का गंदा पानी पार्वती नदी में समाहित होता था, जिसका अस्थाई नाला बनाकर निदान किया गया। अब नगरपालिका मां पार्वती नदी के सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण पर ध्यान दे रही है, जिसके चलते दोनों घाटों का विकसित कार्य का भूमिपूजन आज संपन्न हुआ जो शीघ्र ही पूर्ण होगा।

घाटों के निर्माण होने से जहां नदी की सुंदरता बनेगी, वहीं घाटों के निर्माण होने से पूजा-अर्चना तथा स्नान करने वाले नागरिकों को सुविधा होगी। भूमिपूजन अवसर पर कृपालसिंह पटाड़ा, सोनू गुणवान, जीवनसिंह मंडलोई, प्रेमनारायण शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, उमेश शर्मा, संध्या बजाज, रूपेश राठौर, मानसिंह इलाही, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, अक्षत पाठक तेजसिंह ठाकुर, मनीष धारवां, पवन वर्मा, वैभव मेवाड़ा,

एसडीओपी आकाश अमलकर, नगर निरीक्षक पुष्पेन्द्र राठौड़, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री पी.के. साहू, आयूषी भावसार, कमरूद्दीन खां, अजय द्विवेदी, सुभाष सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने व्यक्त किया, वहीं संचालन कुशपाललाला व संजय शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!