Spread the love

“टैलेण्ट के विद्यार्थियों ने 12वी फैल फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी”

परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं को आज 12 वी फैल फ़िल्म देखने के बाद मिला मोटिवेशन । उन्हें आशातीत सफलता व अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होता है। इसी संदर्भ आज स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा से स्कूल के विद्द्यार्थियो के लिए सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरणाप्रद सुपरहिट फ़िल्म 12 वी फैल के विशेष शो का आयोजन नगर के छविगृह अंशय चित्रालय में रखा गया। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा लिखित, निर्मित व निर्देशित इस फ़िल्म में नायक के 12वी फेल होने के बाद के विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष,जुनून व आईपीएस अफसर बनने तक की सफलता की कहानी को बड़े ही प्रभावी व प्रेरणादायक रूप से दिखाया गया है ।

जिसको सभी ने बहुत ज्यादा पसंद भी किया है।संस्था के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने फ़िल्म की प्रशंसा करते हुए फ़िल्म निर्माता को बधाई देते हुए कहा कि फ़िल्म अपने जीवन में सफलता व लक्ष्य प्राप्ति के लिए अवश्य ही समस्त विद्दयार्थियो को प्रेरित करेगी।साथ ही उन्होंने राय परिवार,फ़िल्मके वितरक पवन अग्रवाल व अंशय चित्रालय के स्टाफ को सभी के लिए शानदार व्यवस्था एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर विद्द्यार्थियो के साथ शिक्षकों व स्कूल स्टाफ ने भी फ़िल्म का आनंद लिया।शो के अंत मे सिनेमा हॉल में ही सभी के द्वारा ससम्मान राष्ट्रगान भी किया गया ।

“वार्ड 15 इंदिरा काॅलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर की बाउंड्रीवाल का हुआ भूमिपूजन”

भाजपा सरकार ने हमेशा से ही गरीब, बेसहारा लोगों को मजबूत करने का काम किया है, उन्हें विकसित करने के उद्देश्य से ही आज संपूर्ण प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का आयोजन पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है। शासन द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगरपालिका द्वारा नगर के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। इस आशय के विचार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा काॅलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर की बाउंड्रीवाल के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए।

उक्त बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जिला भाजपा प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, प्रदेश महामंत्री धारासिंह पटेल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षद तेजसिंह राठौर, कमलेश जैन, रवि शर्मा, तारा कटारिया, कालू भट्ट द्वारा किया गया। नपाध्यक्ष प्रतनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान मंदिर की सुंदरता व सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल का बनाया जाना आवश्यक था, इस कार्य की नागरिकों द्वारा वर्षो से मांग की जा रही थी। उक्त कार्य लगभग 3 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंपाबाई प्रहलाथिया, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, रूपेश राठौर, अनिल प्रहलाथिया, दिनेश गोस्वामी, मंजीतसिंह राजपूत, मांगीलाल लोहपिटा, हरिसिंह लोहपिटा, मोनू रेकवाल, भैरूलाल श्रीवास्तव, दीपेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में वार्डवासीगण मौजूद थे।

“नपा ने चलाया स्वच्छता अभियान,मंदिर में की सफाई”

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की सूचना से जहां संपूर्ण भारत देश राममय हो रहा है, वहीं नगरपालिका द्वारा नगर के संपूर्ण मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर करवाई जा रही है। इन सभी के चलते स्वच्छता अभियान के तहत नगर के हरदमलाला मंदिर में स्वयं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षद रवि शर्मा की मौजूदगी में मंदिर परिसर की सुव्यवस्थित साफ-सफाई करवाई गई। सफाई अभियान में मंदिर के रहवासीगणों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।

स्वच्छता एम्बेसेडर रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षो पुराने संघर्ष के बाद प्रभुश्रीराम की जन्मभूमि पर हम सबके ईष्ट मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, इसके चलते ही नगर के समस्त मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की विशेष साफ-सफाई का अभियान नगरपालिका द्वारा चलाया गया है। प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व नगर के समस्त मंदिरों की विशेष सफाई की जाना है।

इस अवसर पर सुरेश परमार, मनीष धारवां, अवनीश पिपलोदिया, सुरेश जैन, राजेश पटेल, संतोष विश्वकर्मा, मनीष, राधेश्याम अलेरिया, स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, ज्ञानसिंह बामनिया, योगी सक्सेना, प्रभारी दरोगा राजेश घेंघट, अमरदीप सांगते, जमादार पप्पू खरे, जितेन्द्र, आदि मौजूद थे।

“प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व नगर के समस्त मंदिरों की होगी विशेष सफाई – रायसिंह मेवाड़ा”

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की सूचना से जहां संपूर्ण भारत देश राममय हो रहा है, वहीं नगरपालिका द्वारा नगर के संपूर्ण मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर करवाई जा रही है। इन सभी के चलते स्वच्छता अभियान के तहत नगर के हरदमलाला मंदिर में स्वयं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षद रवि शर्मा की मौजूदगी में मंदिर परिसर की सुव्यवस्थित साफ-सफाई करवाई गई। सफाई अभियान में मंदिर के रहवासीगणों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता एम्बेसेडर रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षो पुराने संघर्ष के बाद प्रभुश्रीराम की जन्मभूमि पर हम सबके ईष्ट मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, इसके चलते ही नगर के समस्त मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की विशेष साफ-सफाई का अभियान नगरपालिका द्वारा चलाया गया है। प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व नगर के समस्त मंदिरों की विशेष सफाई की जाना है। इस अवसर पर सुरेश परमार, मनीष धारवां, अवनीश पिपलोदिया, सुरेश जैन, राजेश पटेल, संतोष विश्वकर्मा, मनीष, राधेश्याम अलेरिया, स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, ज्ञानसिंह बामनिया, योगी सक्सेना, प्रभारी दरोगा राजेश घेंघट, अमरदीप सांगते, जमादार पप्पू खरे, जितेन्द्र, आदि मौजूद थे।

“वन अमले ने पकडी अवैध सागौन,जप्त की बाइक”

मंगलवार रात्रि वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भंवरा की ओर से एक मोटरसायकिल पर अवैध सागौन लकड़ी लाई जा रही है। सूचना के आधार पर परिक्षेत्र अधिकारी श्री चौहान द्वारा रात्रि गश्ती कर रही वन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर पहूॅच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वन विभाग की टीम मुखबिर द्वारा बताये गये निर्धारित स्थल पर निगरानी कर रही थी कि तभी एक मोटरसायकिल चालक सागौन लकड़ी सहित आता दिखाई दिया, जो कि वन विभाग की टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगा परंतु वन विभाग की टीम द्वारा पीछा करने पर उक्त मोटरसायकिल चालक मोटरसायकिल एवं सागौन लकड़ी की वहीं मौके पर छोड़कर गांव की ओर भाग गया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान द्वारा बताया गया कि ग्राम भंवरा से एक मोटरसायकिल हीरो डिलक्स सहित सागौन चरपट लकड़ी 12 नग 0-098 घ.मी. जप्त की गयी है कि जिसकी अनुमानित कीमत 26 हजार रूपये आंकी गयी है। अज्ञात वाहन चालक आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42201@04 दिनांक 16-01-2024 पंजीबद्ध किया गया है। वन विभाग को मिली इस सफलता में वनपाल मनीष मोहन पाण्डेय, रंजना भालेकर] जितेन्द्र ठाकुर] फैसल बर्नी चंचल चंदेल, सावित्री मरकाम, स्थायीकर्मी कैलाश वर्मा , नितेश पाटीदार, सैफुद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

“श्री सिमंधर जिनदत्त धाम दादावाड़ी में दादगुरुदेव का 197 वाँ जन्मदिन एवं 117 वाँ स्वर्गारोहण दिवस मनाया गया,आरती व अन्य कार्यक्रम हुए सम्पन्न,विधायक हुए शामिल”

श्री सिमंधर जिनदत्त धाम दादावाड़ी में दादगुरुदेव का 197 वाँ जन्मदिन एवं 117 वाँ स्वर्गारोहण दिवस गुरु सप्तमी पर्व मनाया गया । प्रातः दादाबाड़ी में दादा गुरुदेव की आरती व अन्य धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। दादाबाड़ी में आयोजित गुरु सप्तमी के कार्यक्रम में आष्टा


विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि
रायसिंह मेवाड़ा,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट,महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर, पार्षद रवि शर्मा एवं पार्षद प्रतिनिधि,विशाल चौरसिया, का दादाबाड़ी समिति के अध्यक्ष नगीन सिंगी, राजा पारख, भविष्य सुराणा,मनोज सुराणा, पवन श्री श्रीमाल, नितिन सुराणा, प्रदीप वोहरा, नगीन छाजेड़, श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा एवं समाज जनो ने स्वागत सम्मान किया । कार्यक्रम में श्रीसंघ के सदस्य गण उपस्थित रहे।

“कावेरी देवी परमार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान पहुचे ग्राम हकीमाबाद”

सीहोर जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सहकारिता के आधार स्तम्भ श्री देवीसिंह परमार काकाजी की धर्मपत्नी व युवा मोर्चा के नेता महेन्द्र परमार की माता जी श्री मति कावेरी बाई परमार का गत दिवस दुखद निधन हो गया था। कल रात्रि में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर से भोपाल जाते वक्त आष्टा पहुचे एवं आष्टा से हकीमाबाद पहुच कर स्वर्गीय श्रीमती कावेरी बाई परमार के निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की

एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री देवीसिंह परमार,उनके परिजनों से साथ बैठ कर उनके दुख में शामिल हो कर उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर जैसे ही ग्राम में खबर लगी की पूर्व सीएम मामा जी शिवराजसिंह चौहान आ रहे है उनसे मिलने,उनकी एक झलक देखने के लिये पूरा ग्राम के लोग परमार निवास के सामने सैकड़ो की तादात में पहुच गये,मामा भी अपने स्वभाव के अनुरूप सभी से मिले और देर रात ही भोपाल के लिये रवाना हो गये।

error: Content is protected !!