Spread the love

आष्टा । आज प्रातः लगभग 10:00 बजे बाद आष्टा के सभी शासकीय ऑफिस खुले,उसी तरह तहसील कार्यालय भी खुला, अधिकारी कर्मचारी आए ही थे कि अचानक भोपाल कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा जो की बताया जा रहा है इंदौर से रवाना होकर भोपाल जा रहे थे । औचक तहसील का निरीक्षण करने वे आष्टा तहसील का निरीक्षण करने आ गये। सूत्र बताते है की वे समय से पूर्व ही डोडी पहुच गये थे।

तब उन्होंने कुछ समय डोडी स्तिथ हाईवे ट्रीट पर रुके ओर उसके बाद वे वहां से रवाना होकर अचानक तहसील कार्यालय पहुंचे तथा तहसील कार्यालय में आते ही तहसीलदार श्रीमति नीलम परसेंडिया के कक्ष में पहुंचकर जानकारी ली

पूछताछ के बाद
टेबलों पर जमी फाइलों का निरीक्षण किया जो की नामान्तरण,फोती नामान्तरण, बंटवारा, आदि की थी। उन्होंने फाइलों को देखने के बाद पूछा भी की ये कब से पड़ी है,इनका निराकरण क्यो नही हुआ,किस में क्या क्या कार्यवाही की आदि..!

अब अन्यो के लिये मौका भी है,ओर सबक भी…

आज निरीक्षण के दौरान जैसे ही उन्होंने कुछ फाइलों को पलटा,उन को देखने के बाद उनकी पारखी निगाहों ने सब कुछ समझ लिया समझने के बाद निरीक्षण के दौरान ही काफी नाराजगी भी उन्होंने व्यक्त की ।

कथा जब उन्हें लगा कि मामला बड़ा पेचीदा है तब वह अपने साथ फाइलों के दो बंडल भोपाल ले गए। इस दौरान मौके पर आष्टा एसडीएम आनंदसिंह राजावत, तहसीलदार नीलम परसेंडिया भी मौके पर उपस्थित थे ।

ये कार्यवाही तो पूर्व में हुई शिकायतों के वक्त ही होना थी.!

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान जो शब्द उन्होंने कहे उसके मायने निकाले जा रहे है। लगता है कि जल्द ही कोई बड़ी कार्यवाही आष्टा तहसील को लेकर हो सकती है ।

“क्या यह महज एक संयोग है या कल का दौरा करण बना.?”

आज भोपाल कमिश्नर का आष्टा आना,तहसील का औचक निरीक्षण करना, निरीक्षण के बाद फाइलों के दो बंडल साथ ले जाना क्या महज एक संयोग है या इसके पीछे एक दिन पूर्व मप्र के राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा का आष्टा कोठरी,बेदाखेड़ी, सेवदा ग्रामो का अपना दौरा कारण बना.?

ना खाऊंगा ना खाने दूँगा-करणसिंह वर्मा राजस्व मंत्री

स्मरण रहे कल मंत्री करणसिंह वर्मा ने आष्टा में चर्चा के दौरान प्रेस से कहा था”ना खाऊंगा ना खाने दूंगा” क्या आज का औचक निरीक्षण को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है,क्योकि पिछले कुछ माह पूर्व तहसील काफी खबरो के साथ अखबारों की सुर्खियों में बनी थी। अब देखना है कि आज जो दो बंडल फाइलों के गये है,वो क्या गुल खिलाती है.!

लो आ गई खबर…
भोपाल पहुचते ही कमिश्नर ने की कार्यवाही,आष्टा तहसीलदार नीलम परसेंडिया एवं रीडर लखन सोलंकी निलंबित

सीहोर । भोपाल संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देरी के कारण आष्टा के तहसीलदार और रीडर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बुधवार को आष्टा एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही पाए जाने पर आष्टा तहसीलदार और रीडर के विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने आधार केन्द्र का भी निरीक्षण किया।


लो हो गई कार्यवाही…

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब होने तथा नामांतरण बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व न्यायालय के प्रकरण समय सीमा में निराकरण नहीं करने तथा राजस्व संबंधी रिकार्ड का विधिवत सधारण एवं व्यवस्थित नहीं करने पर तहसीलदार श्रीमती नीलम परसेंडिया तथा रीडर श्री लखन सोलंकी को शासकीय कार्य मे घोर लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ पवन कुमार शर्मा-कमिश्नर भोपाल ने दिये निर्देश

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ शर्मा ने एसडीएम श्री आनंद राजावत को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराएं तथा आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का भी त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी कार्यों के लिए तहसील आने वाले आमजन को कोई परेशानी न हो। साथ ही उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना जाए और शीघ्र समाधान किया जाए।

error: Content is protected !!