Spread the love

सीहोर । जल जीवन मिशन के अन्तर्गत घोर लापरवाही बरतने और कार्य समय सीमा नहीं करने पर मेसर्स डल्लू कन्स्ट्रक्शन कंपनी एवं मेसर्स अम्बकेश्वर स्टील प्राईवेट लिमिटेड का ठेका निरस्त कर दिया गया है।

समीक्षा बैठक….

गत दिनों जल जीवन मिशन के निर्माण के कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही और कार्यों में विलम्ब होना पाये जाने पर इन कम्पनी के 33 गावों की नलजल योजना के अनुबंध निरस्त कर दिए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने बताया कि

लम्बे समय से उक्त कार्यवाही का इंतजार था,अब हुई…

मेसर्स डल्लू कन्स्ट्रक्शन कंपनी एवं मेसर्स अम्बकेश्वर स्टील प्राईवेट लिमिटेड द्वारा जिले के आष्टा विकास खण्ड एवं सीहोर में जल जीवन मिशन के कार्य किए जा रहे थे। कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ठेका निरस्त करने के निर्देश दिए गए थे।

फाइल चित्र

इन दोनों कन्स्ट्रक्शन कंपनियों के कुल 33 ग्रामों की नलजल योजना के कार्यों के अनुबन्ध निरस्त किये गये हैं। इसमें मेसर्स डल्लू कन्स्ट्रक्शन कंपनी के अनुबन्ध क्रमांक 09/21-22 अंतर्गत ग्राम मोलूखडी, जताखेडा, हरनाबदा, बडघाटी,

कन्नौदमिर्जी एवं मेसर्स अम्बकेश्वर स्टील प्राईवेट लिमिटेड के अनुबन्ध क्रमांक 01/2021 2022 अंतर्गत ग्राम पाडलिया, सिराडी, कनपोन, सतपोन, मगरदीखुर्द एवं सरखेडा अनुबन्ध क्रमांक 40/2021-2022 अंतर्गत कुल 22 ग्रामों के कार्यो का अनुबन्ध निरस्त कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री की इस ड्रीम योजना में लापरवाही,क्या जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही सुनिश्चित होगी.?

इस प्रकार कुल 33 ग्रामों की नलजल योजना के कार्यों के अनुबन्ध निरस्त किये गये हैं। ठेकेदार की लापरवाही तो नजर आ गई लेकिन इसके लिये क्या इन दोनों अनुविभागो के पीएचई के एसडीओ उक्त कार्य को देखने वाले इन दोनों अनुविभागो के इंजीनियरों की कोई गलती,लापरवाही नही है.? क्या इन पर भी कोई कार्यवाही होगी.?

error: Content is protected !!