Spread the love

आष्टा । आष्टा अनुविभाग में गली गली चौराहे चौराहे फैल चुके सट्टे-जूएं की आष्टा हैडलाइन की खबर का बड़ा असर आज देखने को मिला।

आज आखिरकार पुलिस थाना आष्टा द्वारा एक ही दिन में अलग-अलग टीम बना कर सटोरियों के कई ठिकानो पर एक साथ दबिश दी गई। दबिश में पुलिस को सफलता मिली और 08 सटोरियो को गिरफ्तार किया।

फाइल चित्र सभी

इनके पास। से 8310/- नगदी जप्त कर इनके पास से करीब एक लाख रूपये से अधिक के सट्टे का हिसाब जप्त किया गया । आज जिन्हें पकड़ा वो तो छोटी छोटी मछलियां भर है,ये जिनके लिये कार्य करते है उन बड़े बड़े खाईवालों पर कार्यवाही का इंतजार है। आज गिरफ्तार किये सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

शानदार निर्देश-जानदार कार्यवाही…

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट अनुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि जुआ-सट्टा चलाने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जावें ।इसी के तारतम्य मे आज थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आठ सट्टे के ठिकानों पर कार्यवाही की गई।


थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित अलग-अलग टीमों द्वारा सटोरियो के अलग-अलग ठिकानो पर दबिश दी गई ओर आठ सटोरियों को दबोचा जिनके कब्जे से 8310/- नगदी ,एक लाख रूपये से अधिक के सट्टे का हिसाब व सट्टा सामग्री जप्त कर पृथक-पृथक प्रकरण तैयार किये गये ।

अब सट्टे के खाईवालों पर कार्यवाही का इंतजार…?

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर सभी सटोरियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये धारा 151,107,116(3) जा.फौ. का कायम कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया । आज जिन सटोरियों को पकड़ा एव कार्यवाही की गई उनके नाम पुलिस के अनुसार


1.नफीस खाँ पिता रफीक खाँ नि. लंगापुरा आष्टा
2.जितेन्द्र राठौर पिता सूरेश राठौर नि. सेमनरी रोड आष्टा
3.विनोद कुमार मेवाडा पिता नारायण सिंह मेवाडा नि. डोराबाद

  1. सफीस खाँ पिता रफीक खाँ नि. लंगापुरा आष्टा
    5.सानू उर्प सनब्बर पिता रशीद राई नि. तरपोलिया आष्टा
    6.कमलेश श्रीवास्तव पिता संभूदयाल श्रीवास्तव नि. इंद्रा कालोनी आष्टा
    7.सलीम उर्फ राजा पिता बाबूशाह नि.ताजपुरा रोड इस्लामपुरा
  2. अकील पठान पिता हबीबउल्ला पठान नि. पुराना दशहरा मैदान आष्टा है। इस पूरी कार्यवाही में आष्टा टीआई निरी.पुष्पेन्द्रसिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा , उपनिरीक्षक. -दिनेश यादव,अनिल डोडियार ,अपर्णा भट्ट ,सहायक उपनिरीक्षक.- हुल्लास वर्मा प्रधान आरक्षक- चंद्रशेखर राम,अशोक यादव आरक्षक- संजय,जितेन्द्र ,धीरज,शैलेन्द्र,हरिओम,राजेश,सतीश,जितेन्द्र ,सैनिक-श्यामलाल,सजनसिंह, चंदरसिंह, गेंदालाल रोहित सेन,कमल परमार, आदि की सराहनीय भूमिका रही।
error: Content is protected !!