Spread the love

सीहोर । विधानसभा निर्वाचन-2023 में निर्वाचन कार्य 156-बुधनी एवं 157-सीहोर के अन्तर्गत ड्यूटी एवं कार्यो में लापरवाही बरते पर पांच कर्मचारियों को निलंबन किया गया था। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने निलंबित कर्मचारियों का निलबंन समाप्त किया है।

जिन कर्मचारियों का निलंबन समाप्त किया गया है उनमें श्री विजय यांकर वामन व्हीएफओ पशु चिकित्सा, श्रीमती शिमला कीर शास.उत्कृष्ट विद्यालय भैरूंदा, श्रीमती हंसा वर्मा माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर, श्रीमती निशात फातमा रिजवी माध्यमिक शिक्षक शाला रत्नाखेडी सीहोर,श्री देवनारायण गौर सहायक शिक्षक मानाखेडी आष्टा और श्री मती मधु मालवीय माध्यमिक शिक्षक खारी सीहोर का निलंबन समाप्त किया गया है।

“जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद की पूर्ति के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी,22 की जगाह अब 27 को होगा मतदान”

सीहोर जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद की पूर्ति के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम में मतदान एवं मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणम की घोषणा की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2024 प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00बजे तक, नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा 8 जनवरी 2024 को प्रात: 10.30 बजे से, अभ्यर्थि से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन

10 जनवरी को नाम वापसी के ठीक बाद, मतदान 27 जनवरी को प्रात: 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बज तक जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों की गणना 30 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से और सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 31 जनवरी 2024 को प्रात: 10.30 बजे से कि जायेगी।

error: Content is protected !!