Spread the love

आष्टा । नीति आयोग नई दिल्ली एवं स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा संचालित प्रोजेक्ट SATH -E के तहत आज कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में विकास विकासखंड स्तरीय बैठक रखी गई । जिसमें विकासखंड के समस्त बीएसी एवं सीएसी उपस्थित रहे ।

बैठक की अध्यक्षता विकासखंड स्त्रोत समन्वय तरुण कुमार बैरागी द्वारा की गई एवं हर बच्चा निपुण अभियान के अंतर्गत सहायक सीढ़ी की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई । इस बैठक में निपुण प्रोफेशनल जिला प्रमुख श्री विवेक कुमार ने हर बच्चा निपुण हो निपुण विद्यार्थी लक्ष्य प्राप्त करने के सूचक बताए गए इसके लिए कक्षा 2 के 80 प्रतिशत बच्चे 35 शब्द प्रति मिनट पड़ सके, 80% बच्चे 1 से 99 तक की संख्या क्रम एवं बिना क्रम अनुसार पहचान सके, एक से नौ तक का अंकिय जोड़ घटाव सही से हल कर सके ।

इसके अलावा निपुण भारत के तहत जनवरी 2024 के अंत तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर रणनीति पर चर्चा की एवं ग्राउंड स्तर की समस्याओं से जनशिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया । बैठक में प्रमुख रूप से अनिल श्रीवास्तव सह समन्वय नवभारत साक्षरता मिशन, मनोज विश्वकर्मा बीएसी, फूलचंद सांकले बीएसी, श्रीमती शालिनी सरासिया

बीएसी, हरेंद्र सिंह ठाकुर लेखापाल, राजेश कुमार ऑपरेटर, सुरेंद्र मेवाड़ा ने सहभागीता की FLN मिशन अंकुर से श्री सभाजीत पटेल एवं अंकिता भुजबल द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवम आगामी कार्ययोजना पर बात की गई अंत में आभार बीएसी मनोज विश्वकर्मा ने व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!