Spread the love


आष्टा । आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं परम् पूज्य मुनि श्री निर्वेग सागर जी महाराज की प्रेरणा से दिगम्बर जैन समाज आष्टा द्वारा नगर के समस्त दिगम्बर जैन मन्दिर एवं पाठशाला भवन में पाठशाला का संचालन किया जा रहा है ,जिसमे समाज की शिक्षिका बहनों द्वारा प्रतिदिन बच्चो को जिन संस्कृति एवं शास्त्रों का पठन पाठन करवा कर संस्कारो का बीजारोपण किया जाता है, ।

नगर में संचालित उक्त पाठशाला भारत वर्षीय श्रमण संस्कृति शिक्षण संस्थान सांगानेर जयपुर राज. से रजिस्टर्ड की गई है,उन्ही के दिशा निर्देशो एवं पाठ्यक्रम से पाठशाला का संचालन किया जाता है ।


पाठशाला के शीतकालीन सत्र के अंतर्गत रविवार को पाठशाला के बच्चों को सिद्धक्षेत्र विजयन्तिगिरी के दर्शन वंदना करवाई गई जहां पर विराजित पूज्य मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया,ओर सिद्धक्षेत्र के विषय मे जानकारी दी गई ।

साथ ही मनोरंजन खेल कूद,एवं विभिन्न धार्मिक एक्टिविटी करवाई गई ।
इस अवसर पर पाठशाला के सेकड़ो की संख्या में बच्चों के साथ सञ्चालक मंडल के श्री प्रदीप श्रीमोड,,संतोष जैन जादूगर,प्रकाश जैन,मनोज जैन,हेमन्त जैन,शरद जैन पोरवाल,श्रीमती हिमानी जैन श्रीमती ज्योति जैन,कविता जैन,श्रीमती श्वेता जैन,श्रीमती मनीषा जैन,श्रीमती रक्षा जैन,श्रीमती बुलबुल जैन,श्रीमती ज्योति जैन,श्रीमती सोनिका जैन,श्रीमती अभिलाषा जैन आदि शिक्षिका बहने उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!