Spread the love

आष्टा । आज आप सबके बीच आकर पुरानी यादें ताजा हो गई, जब आष्टा में पूज्य मुनि श्री वीररत्न विजय जी महाराज साहब का चातुर्मास था, तब आप सभी से संपर्क हुआ । उसके बाद जब आष्टा में नेत्र शिविर लगाया था तब आष्टा के श्री श्वेताम्बर जैन युवा संघ,डॉ अतुल उपाध्याय एवं उनकी पूरी टीम ने जो सहयोग किया वो हम आज तक भूले नही है ।

उक्त उदगार सेवानिवृत्त डॉ अतुल उपाध्याय द्वारा आयोजित आभार 40 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भोपाल के माँ आशापुरा दरबार की प्रमुख गीता माँ ने कहे,उन्होंने कहा की संस्कार का जो बीज बोया है, वह आज नजर आ रहा है ।

सेवानिवृत्त डॉ अतुल उपाध्याय ने अपनी सरकारी नोकरी की शुरुआत आष्टा से की ओर उसका समापन भी इतना शानदार यही पर किया । शासकीय नौकरी में कई लोग आते हैं,आने के बाद भी अपने कर्मों को निभाते हैं

काम करते हैं और सेवानिवृत हो जाते हैं । लेकिन कुछ लोग अतुल उपाध्याय जैसे भी होते है जो सेवा काल मे ऐसी सेवा करते है,जिसे याद रखा जाता है। नौकरी में जो लोग आते वे वे बड़ा शहर चुनते है लेकिन अतुल उपाध्याय ने एक छोटे से शहर आष्टा को चुना क्योकि उनके मन मे करुणा ओर प्रेम का भाव था,उनका लक्ष्य था,गरीबो की सेवा करना जिन्हें सेवा की अति आवश्यकता की जरूरत थी।

गीता मां ने चार लाइनों के साथ अपनी बात को समाप्त किया । उन्होंने कहा कि जो वन गया वह बंध गया,जो थक गया वह रह गया, जो डर गया वह मर गया और जो चल पड़ा वह लक्ष्य तक पहुंच गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार,पत्रकार सुधीर पाठक ने भी संबोधित कर डॉ अतुल उपाध्याय की सेवाओं की प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन सत्र में पहुचे विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने भी सराहनीय सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए अतुल उपाध्यक्ष का स्वागत सम्मान कर शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम का शुभारंभ गीता माँ, डॉ प्रवीर गुप्ता,डॉ हीरा दलोदरिया,संतोष शर्मा डॉ श्रीवास्तव आदि ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर,किया। सभी अतिथियों का आयोजक डॉ अतुल उपाध्याय,श्रीमती वेद ऋचा उपाध्याय,दिवाकर उपाध्याय,विदुषी उपाध्याय ने स्वागत सम्मान किया।


आष्टा सिविल अस्पताल में पदस्थ नेत्र इकाई के प्रमुख डॉक्टर अतुल उपाध्याय जिनका सेवाकाल पूर्ण होने पर अपने कार्यकाल के 40 वर्ष पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने “आभार 40” कार्यक्रम का आयोजन किया ।

अपने सेवा काल में जिन संस्थाओं, सामाजिक संगठनो, नागरिकों, पत्रकारों,जनप्रतिनिधियों ने जो सहयोग उन्हें प्रदान किया उसके प्रति उन्होंने उन सभी का आभार व्यक्त करने हेतु आभार 40 कार्यक्रम आयोजित कर सभी सगयोगियो का स्वागत सम्मान किया ।

इस अवसर पर अतुल उपाध्याय ने अपने साथियों जो आज इस दुनिया मे नही है ऐसे अरुण एस वोहरा,अशोक शीतल,घनश्यामदास गर्ग ,मनोज पाहुजा,पत्रकार सैयद नवाब अली के मरणोपरांत उनके परिजनों को भी आमंत्रित कर परिजनों का सम्मान किया ।


कार्यक्रम का सफल संचालन गोविंद शर्मा ने किया और में अंत में सभी का आभार वेदऋचा उपाध्याय ने व्यक्त किया। आज कई संगठनों ने भी अतुल उपाध्याय का भी स्वागत सम्मान किया।

error: Content is protected !!