Spread the love

आष्टा । दीपावली अवकाश के बाद मंडी में हुए खरीदी मुहूर्त के बाद से ही आष्टा कृषि उपज मंडी में लगातार भारी आवक बनी हुई है । आज कृषि उपज मंडी में रिकॉर्ड तो़डा आवक आने के कारण सुबह से ही मंडी प्रांगण कृषि जींस लेकर आए चुपहिया वाहनों के कारण पूरा मंडी प्रांगण फुल हो गया है ।

मंडी प्रांगण में जगह नहीं होने के कारण मंडी के अंदर आए वाहनों को रोका गया है । इस कारण से मंडी के बाहर कन्नौद रोड पर दोनों और लंबी कतारें लग गई है । लगातार आवक आने के कारण कतार बढ़ती बढ़ती लगभग पुष्प विद्यालय के पास पहुंच गई है । उधर थाने के आगे काफी लंबी कतार लगी हुई है । लगातार आवक आने के कारण कन्नौद रोड पर खड़े वाहनों से कन्नौद रोड पर आज दोपहर बाद से ही जाम की स्थिति बनी हुई है ।

मौके पर यातायात पुलिस उपस्थित है, लेकिन वाहनों की आवाजाही के कारण जाम की स्थिति भी बनती रहती है । एक मोटे अनुमान के अनुसार आज आष्टा कृषि उपज मंडी में करीब 20 से 25 हजार कुंटल कृषि उपज की आवक का अनुमान माना जा रहा है।

You missed

error: Content is protected !!