Spread the love

“नाराज विधायक मालवीय भी माने, पहुचे चुनाव कार्यालय,भाजपा की बढ़ी ताकत”

टिकिट की दौड़ में शामिल आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय भी टिकिट काटे जाने से नाराज हो कर घर बैठे थे। कल रात से ही उनको मनाने को लेकर प्रयास शुरू हुए थे उसके अच्छे परिणाम आये। आज प्रातः जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,गुजरात के प्रवासी आष्टा प्रभारी कमलेश मिरानी, कोठरी विधायक के निवास पहुचे।

गिले शिकवे दूर,विधायक पहुचे चुनाव कार्यालय

उनके साथ भाजपा प्रत्याशी इंजी गोपालसिंह,संयोजक राकेश सुरणा,मंडल अध्यक्ष भगवानसिंह,सुनील परमार,राजेंद्र केशव,देवजी पटेल,सोभागसिंह मेवाडा,मानसिंह गवाखेड़ा आदि साथ थे। निवास पर हुई चर्चा के बाद विधायक रघुनाथसिंह मालवीय कार्यकर्ताओ के साथ केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुचे। कल रात्रि में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय भी आष्टा पहुचे थे,केंद्रीय कार्यालय में बैठक कर रणनीति तैयार की थी।

विधायक के घर पहुचे इंजी गोपालसिंह

“आष्टा के तीन छात्रों का नेशनल कुश्ती स्पर्धा चंडीगड़ के लिए चयन”

दिनांक 25/10/2023 से 27/10/2023 तक क्षीरसागर स्टेडियम, उज्जैन में स्टेट प्रतियोगिता कुश्ती (पुरूष) आयोजित की गई । जिसमें शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा के तीन छात्र राजपाल धनगर 63 किग्रा., कुणाल जयस्वाल 67 किग्रा. एवं रोहित यादव 77 किग्रा. भारवर्ग में भाग लिया एवं तीनों पहलवानों ने विजय प्राप्त की साथ ही उनका नेशनल कुश्ती स्पर्धा चंडीगढ़ (हरियाणा) के लिए चयन हुआ। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रभार प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा, क्रीड़ा अधिकारी नफीस अहमद एवं समस्त स्टॉफ व छात्र/छात्राओं द्वारा बधाई दी गई तथा भविष्य में भी ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करने के लिये शुभकामनांए दी गई।

छात्रों की उपलब्धि

“राजश्री कॉलेज में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया”

राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया । महाविद्यालय स्टाफ के साथ समस्त विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न नारे बोले गए।

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेषताओं का वर्णन किया। भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने मध्य प्रदेश के स्थापना वर्ष से आज तक के संपूर्ण विकास व परिवर्तन का उल्लेख किया व मध्य प्रदेश की विशेषताओं का भी वर्णन किया। विद्यार्थियों द्वारा रंगोली के माध्यम से मध्य प्रदेश की सुंदरता का चित्रण किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में बी एससी प्रथम वर्ष की रंजना, निकिता खेलवाल, करुणा पचोरिया व पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बीए तृतीय वर्ष की ज्योति दंगोलिया, सोनम बगाना, सोनम मंसूरी व मीणा चिरौंजिया ने द्रतिया स्थान प्राप्त किया व बीए प्रथम वर्ष के संजू राय और निकिता मेवाडा ने त्रतिय स्थान प्रात किया। स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ द्वारा मध्य प्रदेश की विशेषताओं का उल्लेख किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, ओमप्रकाश मेवाडा, सविता बैरागी, प्रहलाद मेवाड़ा, राहुल सेन, रामवती मेवाड़ा, पुष्पा मेवडा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, भैयालाल वर्मा, मनीष सोलंकी, अखिलेश सक्सेना, दीपिका जाधव, पूजा मेवाड़ा, पूजा परमार, ज्योति राजपूत, माया मेवाड़ा, हिमांशी झवर, रविंद्र प्रजापति, ममता तिवारी, कविता भूतिया, रवि मेवाड़ा, बहादुर सिंह, अरविंद यादव व रीना यादव उपस्थित रहे।

“दुनिया सरदार पटेल और श्री मति इंदिरा गांधी का आज भी लोहा मानती है- कैलाश परमार”

भारत की सुदृढ़ता में दोनों ही महान हस्तियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है । देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने जहां भारत की भौगोलिक एकता और स्वाभिमान के लिए काम किया वहीं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने साहसी और सूझबूझ भरे निर्णयों से देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया था । श्रीमती इंदिरा गांधी ने दुनिया की महा शक्तियों की परवाह किए बगैर ही पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे दोनों ही महान नेता इस देश की माटी में रची बसी कांग्रेस पार्टी के प्रेरक और प्रखर नेता थे यह उद्गार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के संयुक्त दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किये ।

इस अवसर पर सुभाष नामदेव, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, बाबूलाल मालवीय, नरेंद्र कुशवाहा, अनिल धनगर आदि ने भी नेता द्वय से जुड़ी प्रेरक घटनाओं के बारे में विचार व्यक्त किये। परमार ला चेंबर में आज पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अजीत जैन, शुभम शर्मा, सुनील प्रगति, संजय जैन किला, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह परमार, वीरेंद्र सिंह परमार, रवि विश्वकर्मा, मुस्ताक पहलवान, अमित सेन, महेश मेवाड़ा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे सभी ने नेता द्वय को श्रद्धांजलि अर्पित की।

“भारतीय जनता पार्टी महीला मोर्चा द्वारा सघन जनसंपर्क किया गया”

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र आष्टा में सभी मोर्चे और प्रकोष्ठ सक्रियता से प्रचार प्रसार में जुट गये है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी महीला मोर्चा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। जिसमे ग्राम मुंडला, हुसैनपुर खेड़ी, सांवत खेड़ी, लखमीपुर आदि में घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाएं बताई जा रही है । लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों से संपर्क किया जा रहा है,वे सभी मामा जी से खुश है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा में डा सुरुचि सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संध्या बजाज,भगवती सोनी,रूपाली चौरसिया ,विनीता माहेश्वरी,सगीता शुक्ला,गिराजा कुशवाह,कुणाल यादव, विष्णु परमार, रानू परमार, मिलन घनघोर आदि उपस्थित थे

You missed

error: Content is protected !!