Spread the love

सीहोर । 16 जून को अज्ञात आऱोपीयो द्धारा ग्राम मुड़लाकला में बसारत खाँ , मेहबूब खाँ,महेश ,के खेत से रात्रि में 11 केव्ही के 18 गाले के तार अज्ञात चोर चोरी कर ले गये । फऱियादी की रिपोर्ट पर थाना मण्डी मे अपराध क्र. 248/23 धारा 136 भारतीय विघुत अधिनियम 2003 का पंजीबद्ध किया गया ।


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मंड़ी उनि के .जी.शुक्ला , उनि राकेश कुमार पंथी, सउनि करण सिंह परमार .प्रआऱ नरेन्द्र परमार , प्रआऱ छगन मालवीय प्रआऱ भूपेन्द्र सिहं आऱ अभिषेक गोस्वामी, आऱ रामविलास जाट ,आऱ सुनील वर्मा की एक टीम गठित की गई।


उक्त टीम ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किये प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज के आधारा पर पहचान कर उक्त आऱोपीगणों 1.दीपक परमार पिता इमरतलाल परमार उम्र 27 साल निवासी मानसिहं बागिया के ईट भट्टों के पीछे रफीकंगज, 2.सलीम शाह पिता जलीम शाह उम्र 28 साल निवासी जमशेद नगर कस्बा सीहोर, 3.माजिद अली पिता ईरसाद अली उम्र 25 साल निवासी ग्राम बगोनिया पोस्ट मुगालिया हाट थाना परवलिया भोपाल हाल निवास संगीर खाँ का किरा का मकान पीली मस्जिद के पास कस्बा सीहोर

4.शादाब शाह उर्फ सद्दाम पिता स्व जमील शाह उम्र 30 साल निवासी हाजी उम्र के किराए के मकान से दिबान बाग कस्बा सीहोर,5 रफीक खाँ पिता स्व कम्मू खाँ उम्र 32 साल निवासी रिझडी कालापीपल हाल रेल्वे स्टेशन कालोनी बकतल को उक्त चोरी किये गये तार के सम्बध में पूछताछ की गई ।

जिनके द्धारा जुर्म स्वीकार किया गया तथा पूर्व में भी जताखेड़ा कोतवाली,आष्टा क्षेत्र में चोरी करना बताया आरोपी के कब्जे से 4 क्विटल 60 किलो एक सिफ्ट कार , एक लोड़िग आटों जप्त किया गया ।


पकड़े गये आरोपियों से मंडी पुलिस ने ग्राम मुड़लाकला से चोरी किया गया 4 क्विटल 60 किलो विघुत तार कीमती 3,50,000 रूपये,एक सिफ्ट कार क्र MP04ZB0166 कीमती 8,00,000 रूपये,एक लोड़िग आटों जिसका नम्बर MP04LC9589 है कीमती 1,50,000 रूपये,कुल 13 लाख का मश्रुका जप्त किया है।

You missed

error: Content is protected !!